Lok Sabha Election 2024 Live : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग आज समाप्त हो गई है। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ। आज देश के 13 राज्यों में से केरल की सभी 20 सीटों पर, कर्नाटक की 14 सीटों पर, राजस्थान की 13 सीटों पर, महाराष्ट्र और यूपी की 8-8 सीटों पर, एमपी की 7 सीटों पर, असम और बिहार की 5-5 सीटों पर, छत्तीसगढ़ और वेस्ट बंगाल की 3-3 सीटों पर वोटिंग हुई। जबकि मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान हुआ। बता दें कि पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ था। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); बूथों पर लगीं लाइनें देश में गर्मी ने प्रचंड रूप धारण कर लिया है। अप्रैल के आखिरी दिनों में सुबह से सूर्य की तपिश दिखना शुरू हो गई और इस बीच चुनाव भी हो रहे हैं लेकिन गर्मी के बाद भी लोकतंत्र के इस महापर्व में वोटरों का उत्साह को देखते ही बना। देश के कई पोलिंग बूथ पर सुबह से लोगों की कतारें लग गई रही। वोटर्स शांतप्रिय से लाइनों में लगते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थें। चुनाव आयोग भी शांतिप्रिय और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थें। देश की अतिसंवेदनशील पोलिंग बूथों पर सुरक्षा बालों के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थें।