स्कूल बीच में छोड़ की कार रेसिंग, अब 1 फिल्म के लेते हैं 50 करोड़ साउथ सुपरस्टार 'थाला'
अजित तमिल फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं। उनको उनके फैंस ही 'थाला' का नाम दिया था। बेशक साउथ में रजनीकांत, कमल हासन, महेश बाबू, रवि तेजा, जूनियर एनटीआर जैसे कई सुपरस्टार हैं, लेकिन अजित कुमार का अपना ही स्टारडम है।
मुंबई: मनोरंजन इंडस्ट्री में थाला के नाम से पहचाने जाने वाले साउथ सपुरस्टार अभिनेता अजित कुमार भले ही 48 बसंत पार कर चुके हैं, लेकिन आज भी इंडस्ट्री में उनका जलवा बरकरार है। 50 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अजीत 25 से 50 करोड़ के बीच फीस लेते हैं। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें...
ये भी पढ़ें— रेप कल्चर को देती बढ़ावा ये शॉर्ट ड्रेस वाली लड़कियाँ
फैंस ने दिया 'थाला' नाम
अजित तमिल फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं। उनको उनके फैंस ही 'थाला' का नाम दिया था। बेशक साउथ में रजनीकांत, कमल हासन, महेश बाबू, रवि तेजा, जूनियर एनटीआर जैसे कई सुपरस्टार हैं, लेकिन अजित कुमार का अपना ही स्टारडम है।
ये भी पढ़ें—तीसरी बार फिर पर्दे धमाल मचाएगी आयुष्मान, भूमि की हिट जोड़ी
'अमरावती' में निभाया लीड किरदार
1993 में आई फिल्म 'अमरावती' में अजीत ने पहली बार लीड किरदार निभाया। उन्होंने स्कूल बीच में छोड़ कार रेसिंग में अपना कॅरियर बनाया। एक्टिंग और कार रेसिंग के साथ-साथ अजीत एक ट्रेंड पायलट भी है जो फाइटर जेट तक चला सकते हैं। बात करें अजीत के वर्कफ्रंट की तो वह 'पिंक' मूवी के तमिल रीमेक में नजर आएंगे जो बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें—‘इश्क दी चाशनी’ मे जलेबी से खेलती दिखी कटरीना