×

तीसरी बार फिर पर्दे धमाल मचाएगी आयुष्मान, भूमि की हिट जोड़ी

भूमि कहती हैं,'आयुष्मान और मुझे ऐसी फिल्में बहुत अच्छी लगती हैं जो असल जिंदगी का हिस्सा होती हैं और मैं तीसरी बार उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्तेजित हूं।

Shivakant Shukla
Published on: 1 May 2019 4:35 PM IST
तीसरी बार फिर पर्दे धमाल मचाएगी आयुष्मान, भूमि की हिट जोड़ी
X

मुंबई: एक के बाद एक 'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अपनी तीसरी फिल्म के साथ लौट आए हैं।

उनकी पहली दो फिल्में 'दम लगा के हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' की आलोचकों ने तारीफ की थी और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रही थीं। सशक्त विषयों वाली इन फिल्मों में उनके तालमेल और अदाकारी को दर्शकों ने खूब सराहा और वे पर्दे की एक ऐसी जोड़ी बन गई जिसपर सबकी नजर रहती है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की फ्लॉप पारी के बाद गायब हो गई ये पूर्व मिस वर्ल्ड

यह जोड़ी अब 'स्त्री' के निर्देशक अमर कौशिक की अगली फिल्म 'बाला' में वापस आ गई है और जाहिर है, कि ये दोनों कलाकार,जो पर्दे के अलावा भी बहुत अच्छे दोस्त हैं, साथ मिलकर अपने अगले सफर की शुरुआत करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आयुष्मान कहते हैं, 'हमारी सोच मिलने के कारण भूमि और मेरे बीच एक अच्छा तालमेल है और मुझे खुशी है कि दर्शकों ने हमें अपनी पिछली बड़ी हिट रही दो फिल्मों में भी बहुत पसंद किया है।

एक हिट जोड़ी होने के नाते अच्छी अदाकारी दिखाने का दबाव वाक़ई बढ़ जाता है और मुझे इस बात पर पूरा भरोसा है कि अपनी यूनिवर्सल थीम के कारण इस फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी दुनिया के दर्शकों के साथ जुड़ जाएगी। भूमि एक बेहद टैलेंटेड अभिनेत्री हैं और उनके साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है। हमने पहले ही लोगों को देखने के लिए कुछ नया और अनोखा दिया है और अपनी कहानी की वजह से 'बाला' भी कहीं अलग नहीं होगी। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारी तीसरी फिल्म में हमें बहुत प्यार देंगे।'

ये भी पढ़ें: बास्केटबॉल खेली दीपिका, रणबीर बने बेस्ट हस्बेंड

भूमि कहती हैं,'आयुष्मान और मुझे ऐसी फिल्में बहुत अच्छी लगती हैं जो असल जिंदगी का हिस्सा होती हैं और मैं तीसरी बार उनके साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्तेजित हूं। हमें अपनी पिछली दो फिल्मों में बहुत पसंद किया गया है और इससे मुझे बहुत सारा भरोसा मिलता है कि 'बाला' के साथ हम फिर से लोगों को देखने के लिए एक और मजेदार फिल्म देंगे।

मुझे लगता है कि दर्शक यह उम्मीद करते है कि हमारी जोड़ी लीक से हटके, अनोखी फिल्में करें और 'बाला' के साथ इसी बात को पूरा करने का यह एक बहुत बड़ा मौका है, जो एक ऐसी फिल्म है जो एक बार फिर से सामाजिक परंपराओं को एक मजेदार हंसाने वाले तरीके से पेश करती है। आयुष्मान एक जबरदस्त एक्टर हैं और वे हमेशा मुझे सबसे अच्छा अभिनय करने पर मजबूर कर देते हैं।'

ये भी पढ़ें: नोरा फतेही का धमाकेदार डांस वीडियो, सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story