A. R. Rahman नहीं हैं मुस्लिम इनका वास्तविक नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

A. R. Rahman Religion: एआर रहमान कौन हैं ये तो सभी को पता है लेकिन ये बहुत कम ही लोग जानते हैं ही एआर रहमान किस धर्म से संबंध रखते हैं

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-20 08:03 IST

A. R. Rahman Religion And Real Name 

A. R. Rahman Religion: ए आर रहमान इस समय सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं। जिसके पीछे की वजह A. R. Rahman का कोई गाना या अवॉर्ड नहीं है बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ है। बता दे कि A. R. Rahman अपनी पत्नी सायरा बानो से निकाह के 29 साल बाद तलाक ले रहे हैं। जिसके बारे में कल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर A. R. Rahman ने जानकारी शेयर की है। जहाँ एआर रहमान की उम्र 57 साल (A. R. Rahman Age) है। तो वहीं उनकी पत्नी सायरा बानू की उम्र 47 साल (A. R. Rahman Wife) है। दोनों ने अपनी जिंदगी का इतना लंबा सफर साथ में तय किया लेकिन उन्होंने कभी ये नहीं सोचा होगा कि उनकी जिंदगी का ये सफर यहाँ जाकर खत्म होगा। आज हम आपको A. R. Rahman के बारे में बताने जा रहे हैं कि इनका वास्तविक नाम (A. R. Rahman Original Name)  क्या है और वो किस धर्म को फॉलो करते हैं। 

एआर रहमान का वास्तविक नाम क्या है (A. R. Rahman Real Name)-

एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 (A. R. Rahman Date Of Birth) में चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। इनके पिता का नाम आरके शेखर(A. R. Rahman Father)था जोकि एक म्यूजिक कंपोजर थे। तो वहीं एआर रहमान की माता का नाम करीमा बेगम (A. R. Rahman Mother) थी। एआर रहमान ने अपने करियर की शुरूआत 1992 में रोजा फिल्म से की थी। फिर उसके बाद 1997 में वंदे मातरम गाया, जिसके बाद A. R. Rahman ने कभी भी असफलता का चेहरा देखा ही नहीं इन्होंने भारतीय संगीत को एक अलग मुकाम पर पहुँचाने का काम किया। नेशनल अवॉर्ड से लेकर ऑस्कर अवॉर्ड तक हर एक अवॉर्ड इन्होंने अपने नाम किया। 

एआर रहमान को तो सभी जानते हैं लेकिन किसी को ये नहीं पता है कि एआर रहमान का वास्तविक नाम क्या है। बता दे कि एआर रहमान का वास्तविक नाम ए.एस. दिलीप कुमार था। एआर रहमान के पिता हिंदू धर्म के थे। तो वहीं माता इस्लाम धर्म की थी। जिसकी वजह से A. R. Rahman पहले हिंदू धर्म को मानते थे। लेकिन बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपना लिया और अपना नाम दिलीप से बदलकर अल्लाह रक्खा (A.R. Rahman Original Name) रहमान कर लिया। जिसे शॉर्ट फार्म में लोग एआर रहमान कहते हैं। आज दुनिया उनको A. R. Rahman के नाम से जानती हैं। इन्होने शादी भी मुस्लिम धर्म के अनुसार सायरा बानू (A. R. Rahman Wife) के साथ की जिनसे अब जाकर वो 29 साल बाद अलग होने जा रहे हैं। 

Tags:    

Similar News