A. R. Rahman Family: कौन-कौन है एआर रहमान के परिवार में पत्नी से लेकर जानिए बच्चों तक के बारे में

A. R. Rahman Wife And Children: एआर रहमान जो लेने जा रहे हैं अपनी पत्नी से तलाक चलिए जानते हैं कौन-कौन हैं उनके परिवार में

Update:2024-11-20 08:52 IST

A. R. Rahman Family 

A. R. Rahman Family: एआर रहमान भारतीय संगीत के सबसे प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर में से एक हैं। A. R. Rahman द्वारा गाए जाने वाले गाने आज भी लोगों के जहन में राज करते हैं। जिस फिल्म के साथ A. R. Rahman का नाम जुड़ता है वो फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट ना हो लेकिन उसके गाने जरूर हिट हो जाते हैं। इस समय A. R. Rahman की पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल मची हुई है। बता दे कि कल ही A. R. Rahman ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बेगम को तलाक देने की बात कही है। जिसके बाद से हर कोई आश्चर्यचकित रह गया कि अचानक से 29 साल का रिश्ता इस मोड़ पर आकर कैसे खत्म हो गया। चलिए जानते हैं एआर रहमान के पर्सनल लाइफ के बारे में यानि A. R. Rahman की फैमिली के बारे में की कौन-कौन है एआर रहमान के परिवार में 

एआर रहमान के परिवार में कौन-कौन है (A. R. Rahman Family)-

एआर रहमान के माता-पिता कौन हैं (A. R. Rahman Parents)-

एआर रहमान का जन्म 6 जनवरी 1967 में चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। A. R. Rahman के पिता एक म्यूजिक कंपोजर थे। जिनका नाम आर.के. शेखर था। तो वहीं एआर रहमान की माता मुस्लिम धर्म की थी। जिनका नाम करीमा बेगम था। पिता हिंदू और माता मुस्लिम होने की वजह से बाद में एआर रहमान ने भी मुस्लिम धर्म अपना लिया। 

एआर रहमान कितने भाई-बहन हैं (A. R. Rahman Brother And Sisters)-

एआर रहमान की तीन बहने हैं जिनका नाम A.R. Reihana, Fathima Rafiq और Ishrath Qadri हैं। एआर रहमान का कोई भाई नहीं है। 

एआर रहमान की पत्नी कौन है (A. R. Rahman Wife)-

एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 में सायरा बानू (A. R. Rahman Wife) से निकाह किया था। उस समय सायरा बानू की उम्र 28 वर्ष थी। यह एक अरेंज मैरिज थी। एआर रहमान ने सिम्मी ग्रेवाल के एक चैट शो में बताया था कि उनकी माँ ने सायरा के साथ उनकी शादी फिक्स की थी। उनके पास दुल्हन की तलाश करने का समय नहीं था। लेकिन उन्हें पता था कि शादी करने का यह सही समय है। उन्होंने अपनी माँ से कहा कि मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो। 

एआर रहमान के कितने बच्चे हैं (A. R. Rahman Children)-

एआर रहमान और सायरा बानू के तीन बच्चे हैं। जिसमें से दो बेटियाँ और एक बेटा है। एआर रहमान की बेटियों का नाम खतीजा और रहीमा (A. R. Rahman Daughter) है। तो वहीं एआर रहमान के बेटे का नाम अमीन (A. R. Rahman Son) है। एआर रहमान के बेटे ने तलाक के बाद कहा है कि-इस समय हमारी निजता का सम्मान करे। 

Tags:    

Similar News