Shahrukh Khan के बेटे Aryan Khan के पीछे पड़ी Kangana Ranaut, डेब्यू को लेकर कही बड़ी बात
Kangana Ranaut On Aryan Khan Debut: कंगना रनौत आर्यन खान के लिए एक पोस्ट कर सुर्खियों में आ चुकीं हैं। चलिए बताते हैं कि कंगना रनौत ने आर्यन खान के लिए क्या लिखा है।
Kangana Ranaut On Aryan Khan Debut: बॉलीवुड की पंगा क्वीन कंगना रनौत अक्सर सुर्खियों में रहती हैं, जी हां! अपने बेबाक अंदाज की वजह से आए दिन हेडलाइंस में अपनी जगह बना लेती हैं। कंगना रनौत इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा हैं, जो किसी भी मुद्दे पर अपना प्वाइंट ऑफ व्यू जरूर रखती हैं, वहीं अब वह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए एक पोस्ट कर सुर्खियों में आ चुकीं हैं। चलिए बताते हैं कि कंगना रनौत ने आर्यन खान के लिए क्या लिखा है।
कंगना रनौत ने आर्यन खान के लिए किया पोस्ट (Kangana Ranaut Reaction On Aryan Khan Post)
कंगना रनौत ने आर्यन खान को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा लिखा दिया है, जिसकी चर्चा होने लग गई है। बता दें कि शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान बतौर निर्देशक अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, जी हां! वे स्टारडम वेब सीरीज के जरिए इंडस्ट्री में अपना कदम रख रहें हैं, बीते दिन ही आर्यन खान की इस वेब सीरीज की रिलीज डेट का ऐलान किया गया, बता दें कि आर्यन खान की वेब सीरीज स्टारडम 2025 में Netflix पर रिलीज होगी, जिसे उनकी मां गौरी खान ही प्रोड्यूस कर रहीं हैं।
आर्यन खान की सीरीज का जैसे ऐलान किया गया, कंगना रनौत इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाईं। जहां वे अक्सर स्टार किड्स की बुराई करते दिखती हैं, वहीं उन्होंने आर्यन खान की तारीफ की है। जी हां! कंगना रनौत ने आर्यन खान की तारीफ करते हुए कहा कि वे इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं।
यहां देखें कंगना रनौत का पोस्ट (Kangana Ranaut Social Media Post)
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में आर्यन खान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "ये अच्छी बात है कि फिल्मी फैमिली के बच्चे सिर्फ मेकअप करने, वजन घटाने या फिर अच्छा दिखने के लिए और खुद को एक्टर समझने की चाह से भी आगे बढ़ रहे हैं। हम सभी को मिलकर भारतीय सिनेमा को आगे बढ़ाना चाहिए। समय की यही मांग है क्योंकि जिनके पास संसाधन होते हैं वो अक्सर सबसे आसान रास्ते अपनाते हैं। हमें और लोग चाहिए जो कैमरे के पीछे हों। अच्छी बात है कि आर्यन ने ये रास्ता चुना। उनके बतौर फिल्ममेकर और राइटर के तौर पर डेब्यू का इंतजार रहेगा।"