Anupama New Promo: एक गलतफहमी और टूट जाएगा अनुपमा-राही का रिश्ता, देखें प्रोमो

Anupama New Promo Out: आइए बताते हैं कि अनुपमा सीरियल में आने वाले दिनों में क्या होने वाला है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-19 19:47 IST

Anupama New Promo Out

Anupama Upcoming Episode: स्टार प्लस के सभी शोज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है और उसमें से एक रूपाली गांगुली का शो अनुपमा भी है। जी हां! पिछले कुछ दिनों से अनुपमा सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी शो की टीआरपी नीचे खिसक गई है। जी हां! लेकिन अब आने वाले दिनों में अनुपमा की कहानी में कुछ ऐसा होगा, जिसकी वजह से टीआरपी तेजी से बढ़ सकती है। आइए बताते हैं कि अनुपमा सीरियल में आने वाले दिनों में क्या होने वाला है।

अनुपमा का नया प्रोमो (Anupama New Promo Out)

स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो अनुपमा का नया प्रोमो (Anupama New Promo) सामने आ चुका है, जी हां! अनुपमा का नया प्रोमो बेहद धमाकेदार है। प्रोमो देख पता चल रहा है कि अनुपमा सीरियल का आने वाला एपिसोड बेहद दिलचस्प होगा, क्योंकि शो में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है। मेकर्स डांस कंपटीशन के बीच शो में जबरदस्त ड्रामा लेकर आने वाले हैं।


जैसा कि आप सब जानते होंगे कि इन दिनों अनुपमा सीरियल में डांस कंपटीशन का ट्रैक चल रहा है। इस डांस कंपटीशन में कुछ ऐसा होगा जिसकी वजह से राही अनुपमा को अपना दुश्मन मान बैठेगी, जिसकी वजह से शो में कई और शानदार ट्विस्ट आएंगे। प्रोमो की शुरुआत राही से होती है, जहां वो अनुपमा को डांस कंपटीशन हार जाने के लिए कोसती है, राही अनुपमा को खरी खोटी सुनाते हुए कहती है कि दुनिया की कोई भी मां अपनी बेटी के साथ ऐसा नहीं करेगी, जैसा आपने किया, वहीं अनुपमा कहती है कि वह जैसा समझ रही है, वैसा कुछ भी नहीं है, लेकिन राही अनुपमा की एक भी बात नहीं सुनती, वह लगातार अनुपमा पर चिल्लाती रहती है, अंत में राही यह भी बोलती है कि अनुपमा अब उसकी दुश्मन बन चुकीं हैं, जिसे सुन अनुपमा शॉक्ड रह जाती है। यहां देखें प्रोमो -

Full View
Tags:    

Similar News