आमिर की इस आदत से ये एक्ट्रेस हो गई थी परेशान, करते थे उनके साथ ऐसा गंदा काम
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान के साथ हर कोई काम करना चाहता है। पहले उन्हें इंडस्ट्री का चॉकलेटी ब्वॉय कहा जाता था। बाद में मिस्टर परफेकनिस्ट बन गए। आमिर की फिल्म जितनी गंभीर मुद्दे पर होती है, सेट पर उसके उलट वो मस्ती मे काम करते हैं।;
मुंबई : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट आमिर खान के साथ हर कोई काम करना चाहता है। पहले उन्हें इंडस्ट्री का चॉकलेटी ब्वॉय कहा जाता था। बाद में मिस्टर परफेकनिस्ट बन गए। आमिर की फिल्म जितनी गंभीर मुद्दे पर होती है, सेट पर उसके उलट वो मस्ती मे काम करते हैं।सेट पर कई एक्टर प्रैंक करते हैं, लेकिन आमिर का प्रैंक दूसरे ही किस्म का है। कई बार तो उनकी मस्ती के कारण सेट पर मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं।
�
जूही चावला से संबंध खराब
एक दौर में आमिर ने अपनी बेस्ट फ्रेंड जूही चावला के साथ भी कुछ ऐसा ही कर दिया था। आमिर की एक हरकत का जूही चावला ने इतना बुरा माना कि दोनों के बीच सालों तकसंबंध खराब रहे। दरअसल, वाकया फिल्म 'इश्क' के दौरान का है। आमिर ने जूही से कहा कि वे एस्ट्रोलॉजी जानते हैं और वे जूही का हाथ देखने लगे। जूही ने अपना हाथ दिया। एक्ट्रेस के ऐसा करते ही आमिर उनके हाथ पर थूक कर भाग गए।
फिल्म के क्रू के सामने जब जूही के साथ ऐसा हुआ तो उन्हें इस बात का बेहद बुरा लगा। जूही इतनी नाराज हुईं कि वे अगले दिन शूट पर भी नहीं आईं।जूही की नाराजगी को लेकर आमिर भी बेहद गुस्सा हो गए, दोनों के बीच कई साल तक बातचीत नहीं हुई। हालांकि कुछ साल के बाद आमिर और जूही के बीच पैचअप हो गया था।
यह पढ़ें...कोरोना काल के बाद भयानक होने वाली है स्थिति, लोगों का होगा ऐसा हाल
�
माधुरी ने की हॉकी से पिटाई
फिल्म दिल में धकधक गर्ल माधुरी के साथ भी कुछ ऐसा ही किया। फिल्म के गाने 'खंबे जैसी खड़ी है' की शूटिंग चल रही थी। माधुरी को बताया कि वह लोगों का हाथ देखने में बड़े माहिर हैं। यह सुनते ही माधुरीनने अपना हाथ आमिर की तरफ यह कहते हुए बढ़ा दिया कि वह उनका हाथ देखकर उनके भविष्य के बारे में बताएं। इस पर पहले तो आमिर न उनके हाथ की ओर देखा और एक बार फिर अपनी हरकत दोहराई। इसके बाद माधुरी हॉकी लेकर आमिर को मारने दौड़ी थीं।
�
�
�
�
8वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में 'जो जीता वहीं सिकंदर' के री-यूनियन उनकी इस आदत के बारे में चर्चा हुई थी। उस दौरान फराह खान ने कहा था, आमिर वो कहते थे कि लाओ मैं तुम्हारा हाथ पढ़ता हूं और सेट पर मौजूद एक्ट्रेस हाथ आगे करती थी। वे उनके हाथ पर थूक देते थे।' तब आमिर ने ने हंसते हुए कहा था, 'मैंने जिस हीरोइन के हाथ पर थूका है, वो नंबर वन बन गई है। बता दें कि आमिर हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फिल्म फॉरेस्ट गंप के ऑफिशियल रीमेक में काम कर रहे है। इस फिल्म में करीना कपूर भी नजर आएंगी। इस फिल्म में आमिर कई लुक्स में नजर आएंगे।