अक्षरा ने पहली बार खुलकर किया अपने प्यार का इजहार, ये हैं उनके रियल लाइफ 'नैतिक'

Update: 2016-10-15 10:31 GMT

मुंबई: हिना खान मतलब घर-घर पहचानी जाने वाली अक्षरा की भूमिका निभाकर फेसम होने एक्ट्रेस ने जब से अपने ब्वॉयफ्रेंड जयवंत जायसवाल (रॉकी) के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की।तब से इनके रिश्ते को लेकर सरगर्मी बहुत बढ़ गई है। इन पिक्चर्स में दोनों की नजदीकियां साफ नजर आ रही है। कैप्शन में लिखा है-



बता दें कि यह पहला मौका है जब हिना ने अपने प्यार का इजहार खुलकर किया है। अब तक उनके अफेयर को लेकर चर्चे हो रहे थे । लेकिन अब सबकुछ क्लीयर हो गया है।

आगे की स्लाइड्स में देखें हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड जयवंत के साथ की फोटोज....

जानते हैं ब्वॉयफ्रेंड जयवंत के बारे में

पिछले कई सालों से हिना शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर जयवंत जायसवाल को डेट कर रही हैं। कुछ महीनों पहले खबरें आई थी कि दोनों शादी करने वाले हैं। लेकिन जयवंत ने इन खबरों का खंडन किया था।

आगे की स्लाइड्स में देखें हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड जयवंत के साथ की फोटोज....

जयवंत के साथ अक्सर वेकेशन पर जाती हिना...

हिना और जयवंत अक्सर वेकेशन्स पर जाते रहते हैं। जून महीने में हिना, जयवंत और उनके ऑन-स्क्रीन बेटे रोहन मेहरा के साथ लंदन, एम्सटर्डम और हॉलैंड घूमने गई थीं। स्टार्स ने वेकेशन की कई फोटोज सोशल साइट्स पर शेयर की थी।

आगे की स्लाइड्स में देखें हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड जयवंत के साथ की फोटोज....

हिना को ज्यादातर लोग 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा के रूप में जानते हैं। साल 2009 में उन्होंने इसी सीरियल से बतौर लीड डेब्यू किया था। फिलहाल, इस शो के लिए हिना सवा लाख रुपए रोजाना 2 अक्टूबर 1987 को श्रीनगर में जन्मी हिना एक एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक मॉडल भी हैं।

हिना ने गुड़गांव के सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से एमबीए की डिग्री ली है।

आगे की स्लाइड्स में देखें हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड जयवंत के साथ की फोटोज....

आगे की स्लाइड्स में देखें हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड जयवंत के साथ की फोटोज....

आगे की स्लाइड्स में देखें हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड जयवंत के साथ की फोटोज....

आगे की स्लाइड्स में देखें हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड जयवंत के साथ की फोटोज....

आगे की स्लाइड्स में देखें हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड जयवंत के साथ की फोटोज....

आगे की स्लाइड्स में देखें हिना खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड जयवंत के साथ की फोटोज....

Tags:    

Similar News