काजोल-करण के पैचअप को क्या मिलेगी अजय की मंजूरी

Update: 2017-10-13 12:30 GMT

मुंबई: बॉलीवुड के बेस्ट फ्रेंड्स सेलिब्रेटी कपल में से एक रहे काजोल और करण जौहर ने पिछले साल अपनी दो दशक पुरानी दोस्ती को तोड़ दिया था। लेकिन इस जोड़ी के फैंस के लिए एक अच्छी खबर ये है कि अब इनका पैचअप हो गया है.

काजोल और करण ने अपनी आपसी कड़वाहट को दूर करके के एक-दूसरे से एकबार फिर से हाथ मिला लिया है काजोल के 43वें जन्मदिन के मौके पर उन्होंने करण को अपनी पार्टी में बुलाने के लिए निमंत्रण दिया था जिसे करण न सिर्फ एक्सेप्ट किया बल्कि वह पार्टी में गए भी।

बीते दिनों ही यह खबर आयी थी कि करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी इत्तेफाक का ट्रेलर अजय देवगन की आने वाली फिल्म गोलमाल अगेन के साथ जुड़ा होगा। जिसके बात कहा गया था कि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है लेकिन यह सारी खबरें गलत साबित होती नजर आ रही हैं। अजय देवगन के एक करीबी ने डेक्कन क्रॉनिकल से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि, ‘ऐसा कई फिल्मों के साथ होता है। इसमें किसी तरह की भावनात्मक बात नहीं है। यह फिल्म बिजनेस में काफी आम बात है।’

Tags:    

Similar News