The Ba***ds of Bollywood: आर्यन खान की वेब सीरीज आएगी कब, किस सुपरस्टार्स का होगा कैमियो, सारी डिटेल पढ़ें यहां

The Ba***ds of Bollywood: The Ba***ds of Bollywood वेब सीरीज में बॉलीवुड के कई एक्टर्स का कैमियो भी होने वाला है।;

Update:2025-02-06 17:39 IST

The Ba***ds of Bollywood 

The Ba**ds of Bollywood Web Series: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं, उनकी वेब सीरीज The Ba**ds of Bollywood की अनाउंसमेंट कुछ दिनों पहले ही हुई है। सीरीज का ऐलान तो कर दिया गया है, लेकिन अब तक स्टार कास्ट व रिलीज डेट से पर्दा नहीं उठाया गया है, वहीं अब जाकर वेब सीरीज से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आ चुकी है, चलिए आपको भी बताते हैं।

आर्यन की वेब सीरीज में कैमियो करेंगे ये स्टार्स (The Ba***ds of Bollywood Star Cast)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज The Ba***ds of Bollywood की अनाउंसमेंट जब से हुई है, फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता बनीं हुई है, सभी बेताब है शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का डायरेक्शन देखने के लिए। इसी के साथ ही दर्शक सीरीज से जुड़ी बहुत सी जानकारियां जानना चाहते हैं, जो अब धीरे-धीरे सामने आ रही है।


सुनने में आया है कि The Ba***ds of Bollywood वेब सीरीज में बॉलीवुड के कई एक्टर्स का कैमियो भी होने वाला है। जी हां! रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट आर्यन खान की वेब सीरीज में नजर आएंगी ही, साथ ही राजामौली, और करण जौहर के अलावा बॉलीवुड के तीनों khans भी इस सीरीज में कैमियो करते दिखाई देंगे, जी हां! शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान वेब सीरीज में कैमियो करते दिखाई देंगे। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लीड रोल में लक्ष्य नजर आएंगे और उनके साथ एक्ट्रेस सहर बांबा दिखाईं देंगी।

कब रिलीज होगी वेब सीरीज (The Ba***ds of Bollywood Release Date)

आर्यन खान की वेब सीरीज के स्टार कास्ट से जुड़ी जानकारी मिल गई है, लेकिन अब तक मेकर्स ने ये नहीं ऐलान किया है कि सीरीज रिलीज कब होगी। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक आर्यन खान की वेब सीरीज The Ba***ds of Bollywood इसी साल जून महीने के फर्स्ट वीक में नेटफ्लिक्स पर आ सकती है।

Tags:    

Similar News