Akshay Kumar Mother Dies: अक्षय कुमार की मां का निधन, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Akshay Kumar Mother Dies: अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया आज इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। एक्टर ने इस बात की जानकारी सभी के साथ साझा की है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-09-08 10:04 IST

अपने परिवार संग अक्षय कुमार (फोटो- इंस्टाग्राम)

Akshay Kumar Mother Dies: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेता की मां अरुणा भाटिया आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। वो बीते काफी समय से बीमार चल रही थीं। कल ही अक्षय ने उनकी मां के लिए प्रार्थना करने के लिए अपने फैन्स को शुक्रिया अदा किया था। वहीं बुधवार को अक्षय ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी मां के निधन की जानकारी दी है। उन्होंने अपनी मां के नाम एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया है। 

अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा वो मेरा अहम हिस्सा थीं और आज मुझे अहसनीय दर्द महसूस हो रहा है। मेरी मां अरुणा भाटिया आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं और वे किसी दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गई हैं। एक्टर ने आगे लिखा कि मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं, क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।

एक्टर की इंस्टाग्राम पोस्ट

हीरानंदानी अस्पताल में थीं भर्ती

आपको बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया की तबियत बीते काफी समय से खराब चल रही थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए उन्हें आईसीयू में रखा था। उनकी मां की हालत कल से ही काफी ज्यादा नाजुक बनी हुई थी। 

मां के बेहद करीब थे अक्षय कुमार

अरुणा भाटिया को शुक्रवार की शाम ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, लेकिन उनके इलाज की डिटेल्स को परिवार के अनुरोध पर छिपाकर रखा गया था। वहीं, मां को भर्ती कराने से पहले अक्षय कुमार लंदन में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन जैसे ही अपनी मां की बिगड़ती हालत की खबर सुनी, वो तुरंत मुंबई लौट आए। अक्षय अपनी मां के काफी करीब थे।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News