Asha Negi Boyfriend: ऋत्विक धनजानी से ब्रेकअप के बाद इस शख्स को डेट कर रहीं आशा नेगी, रोमांटिक तस्वीरें वायरल
Asha Negi New Boyfriend: आशा नेगी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हल्ला मच गई है कि आशा नेगी को उनका नया प्यार मिल गया है।;
Asha Negi Boyfriend: जानी मानी अभिनेत्री आशा नेगी अपने काम के साथ ही, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनीं रहती हैं। आशा नेगी का नाम अब फिर चर्चाओं में आ चुका है, जी हां! और इस बार वे अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खबरों में हैं। दरअसल अभिनेत्री आशा नेगी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हल्ला मच गई है कि आशा नेगी को उनका नया प्यार मिल गया है। जी हां! क्योंकि उस तस्वीर में आशा नेगी एक शख्स के बेहद करीब नजर आ रहीं हैं।
आशा नेगी बॉयफ्रेंड (Asha Negi New Boyfriend)
आशा नेगी टीवी की दुनिया में अपनी मजबूत पकड़ बना चुकीं हैं, हालांकि वे लंबे समय में टीवी की दुनिया से दूर हैं, लेकिन ओटीटी प्रोजेक्ट में नजर आ रहीं हैं। इसी बीच एक बार फिर उनकी डेटिंग की अफवाहें उड़ चुकीं हैं, जी हां! दरअसल सोशल मीडिया पर आशा नेगी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं, जिसमें वे एक शख्स संग बेहद खुश नजर आ रहीं हैं, आशा नेगी के साथ फोटो में नजर आ रहा शख्स कोई और नहीं, बल्कि एक्टर आर्यमान सेठ हैं। आशा नेगी और आर्यमान सेठ एक-दूसरे के साथ पोज देत दिख रहे हैं, दोनों की वायरल हो रहीं तस्वीरों को देख ही टीवी की गलियारों में खबरें फैल गईं हैं कि आशा नेगी इस वक्त आर्यमान सेठ को डेट कर रहीं हैं।
6 साल तक ऋत्विक धनजानी को किया था डेट (Asha Negi Rithvik Dhanjani)
आशा नेगी का नाम अभिनेता आर्यमान सेठ संग जुड़ रहा है, लेकिन सच क्या है, अभी कुछ कन्फर्म नहीं कहा जा सकता। वहीं बताते चलें कि आशा नेगी इससे पहले अभिनेता ऋत्विक धनजानी को डेट कर रहीं थीं, दोनों लगभग 6 सालों तक रिलेशनशिप में थे, 6 सालों तक साथ रहने के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। जब ऋत्विक और आशा के ब्रेकअप की खबरें आईं थीं, फैंस शॉक्ड रह गए थे, यहां तक इतने सालों बाद आज भी फैंस यही चाहते हैं कि दोनों दोबारा पैचअप कर लें। भले ही ऋत्विक और आशा का ब्रेकअप हो चुका है, लेकिन इनके बीच दोस्ती अभी भी बरकरार है।