Chhaava के बाद Vicky Kaushal के हाथ लगी बड़ी फिल्म, बनेंगे जादूगर

Vicky Kaushal Film Ek Jaadugar Poster: छावा की अपार सफलता के बाद अब विक्की कौशल अपनी नई फिल्म के जरिए धमाका करने को तैयार हैं|;

Update:2025-04-05 13:31 IST

Vicky Kaushal Film Ek Jaadugar Poster (Photo- Social Media)

Vicky Kaushal Film Ek Jaadugar: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल के पैर इन दिनों यकीनन जमीन पर नहीं पड़ रहें होंगे, जी हां! उनकी हाल ही में आई फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर इतना जबरदस्त जलवा दिखाया है कि उन्होंने भी उम्मीद नहीं की होगी कि ये फिल्म इतना शानदार कलेक्शन करेगी। छावा बॉक्स ऑफिस पर अभी तक चल रही है, छावा की अपार सफलता के बाद अब विक्की कौशल अपनी नई फिल्म के जरिए धमाका करने को तैयार हैं, उनकी नई फिल्म का ऐलान हो चुका है, आइए बताते हैं।

विक्की कौशल की नई फिल्म (Vicky Kaushal Film Ek Jaadugar Poster)

अभिनेता विक्की कौशल के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है, जी हां! उनकी नई फिल्म पर अपडेट मिल चुका है। बता दें कि विक्की कौशल की नई फिल्म का टाइटल "एक जादूगर" है, फिल्म के ऑफिशियल अनाउंसमेंट के साथ ही फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिवील कर दिया है, जिसमें विक्की कौशल एक जादूगर के रूप में नजर आ रहें हैं। विक्की कौशल की एक जादूगर मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर देख साफ हो चुका है कि इस फिल्म में विक्की कौशल एक जादूगर की भूमिका निभाते दिखाईं देंगे।


एक जादूगर मूवी के पोस्टर की बात करें तो वे जादूगर के लुक में नजर आ रहें हैं, सिर पर जादूगर वाली टोपी लगाए, बड़ी-बड़ी मूछें, हाथ में जादुई छड़ी के साथ कुछ करतब दिखा रहें हैं। वहीं उनके आस पास ताश के पत्तों के साथ ही कबूतर और खरगोश भी दिख रहें हैं। विक्की कौशल की अपकमिंग फिल्म एक जादूगर मूवी के पोस्टर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है।

एक जादूगर मूवी डायरेक्टर (Ek Jaadugar Film Director)

विक्की कौशल की एक जादूगर मूवी का ऐलान 5 अप्रैल यानी कि आज ही किया गया है, हालांकि फिल्म से जुड़ी बहुत अधिक डिटेल अभी सामने नहीं आई है, वहीं अभी तक इसका भी खुलासा नहीं हुआ है कि विक्की कौशल के साथ फिल्म में कौन सी अदाकारा होंगी। एक जादूगर फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म के लिए विक्की कौशल एक बार फिर निर्देशक शूजित सरकार संग हाथ मिला रहें हैं, बता दें कि इससे पहले दोनों सरदार उधम सिंह फिल्म में साथ काम कर चुके हैं। एक जादूगर फिल्म की रिलीज डेट पर अभी अपडेट नहीं आया है।

Tags:    

Similar News