Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: नील-तेजस्विनी की शादी में ऋतुराज की सरप्राइज़ एंट्री, ऋतुराज को देख तेजू होगी शॉक्ड

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: जूही के भाग जाने की वजह से नील और तेजू की शादी हो रही है, वहीं अब इस शादी में एक आखिरी धमाका होने वाला है, आइए बताते हैं।;

Update:2025-04-05 17:00 IST

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcomming: स्टार प्लस पर आने वाले गुम है किसी के प्यार में शो में इन दिनों काफी ज्यादा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, हालांकि इसके बावजूद भी TRP में कुछ खास इजाफा नहीं हो रहा है, वहीं इन सब ड्रामे के बीच मेकर्स एक नया दांव खेलने वाले हैं, जिससे यकीनन शो की TRP बढ़ सकती है। दरअसल नील और जूही की शादी होने वाली थी, लेकिन जूही के भाग जाने की वजह से नील और तेजू की शादी हो रही है, वहीं अब इस शादी में एक आखिरी धमाका होने वाला है, आइए बताते हैं।

नील-तेजस्विनी की शादी में ऋतुराज करेगा एंट्री (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Twist)

गुम है किसी के प्यार में शो की नई कहानी को शुरू हुए काफी समय हो चुका है, लेकिन अब तक तेजू के सामने यह सच नहीं आ पाया है कि नील और ऋतुराज भाई हैं, वहीं ऋतुराज की भी यह नहीं पता कि नील जिससे प्यार करता है वह तेजू ही है और तेजू के घर में ही नील की शादी तय हुई थी। वहीं जूही के भाग जाने की वजह से तेजू को मजबूरन शादी के मंडप में बैठना पड़ता है, वह कुछ देर तो शांत रहती है, लेकिन अंत में बता देती है कि नील और उसके परिवार वालों के साथ धोखा हो रहा है, क्योंकि जूही शादी छोड़कर भाग गई है। हालांकि यह सच सामने आता है, लेकिन नील के लिए इससे अच्छी कोई बात हो ही नहीं सकती, वह बेहद खुश होता है।


वहीं अब गुम है किसी के प्यार में सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें ऋतुराज की एंट्री शादी के ड्रामे को दोगुना करने वाली है। ऋतुराज अब तक शादी में शामिल नहीं था, क्योंकि उसका कोई इवेंट था, जिसकी वजह से वो शादी में शामिल नहीं हो पाया था, लेकिन अब उसके भाई की शादी थी तो आना तो तय था, ऋतुराज की एंट्री तो हुई, लेकिन बेहद धमाकेदार। ऋतुराज की एंट्री जैसे ही होती है, नील तेजू से कहता है कि मेरे भाई से मिलो, ऋतुराज को देख तेजू शॉक्ड हो जाती है, वहीं ऋतुराज भी जैसे ही तेजू को देखता है, उसके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। दोनों एक-दूसरे को देखते रह जाते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अब कहानी में क्या ड्रामा होगा, ऋतुराज और तेजू दोनों के सामने सच आ गया है, ऐसे में जब ऋतुराज को पता चलेगा कि तेजू उसके भाई नील की बीवी बन चुकी है तो वह कैसे रिएक्ट करेगा, वहीं ऋतुराज जिससे तेजू बेहद प्यार करती थी, उसे जब पता चलेगा कि ऋतुराज नील का भाई है और अब वो भी उसी घर में रहेगी तो उस पर क्या बीतेगी। कुल मिलाकर अब दर्शकों को कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।

Tags:    

Similar News