RJ Mahvash Video: आर जे माहवश ने लिया चहल का नाम, वीडियो पर टूट पड़े फैंस, देखें यहां

RJ Mahvash Video: आर जे माहवश ने अपने नए वीडियो में फिर से चहल का नाम ले लिया है, जिसके बाद एक बार फिर आर जे माहवश की चर्चा होने लग गई है|;

Update:2025-04-05 15:58 IST

RJ Mahvash Video (Photo- Social Media)

RJ Mahvash Video: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का नाम इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं, जी हां! Ex वाइफ धनश्री से तलाक लेने के बाद से ही युजवेंद्र चहल का नाम और अधिक लाइमलाइट में आ चुका है। बता दें कि युजवेंद्र का नाम सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आर जे माहवश के साथ जुड़ रहा है, सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रहीं हैं कि आर जे माहवश और युजवेंद्र एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं, हालांकि आर जे माहवश कई बार बता चुकीं हैं कि वे पूरी तरह सिंगल हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने नए वीडियो में फिर से चहल का नाम ले लिया है, जिसके बाद एक बार फिर आर जे माहवश की चर्चा होने लग गई है, आइए बताते हैं।

आर जे माहवश ने लिया चहल का नाम

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर आर जे माहवश ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, उस वीडियो में उन्होंने चहल का नाम लिया है। आर जे माहवश द्वारा चहल का नाम सुन सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मच गई है, वे कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं और चहल का नाम लेकर आर जे माहवश की टांग खींच रहें हैं।


आर जे माहवश के वीडियो के बारे में बताएं तो वीडियो में माहवश के साथ एक अन्य शख्स नजर आ रहा है, जिसमें वह अमीर बनने के बारे में सोच रहीं हैं। बता दें कि ये वीडियो वैसे तो एक एडवर्टाइजमेंट है, लेकिन अंत में उन्होंने चहल का नाम क्या लिया, यूजर्स के बीच उनका ये वीडियो छा ही गया है। दरअसल वीडियो के अंत में आर जे माहवश कह रहीं हैं - टीम बनाओ और पैसा कमाओ, विकेट तो चहल ले ही लेगा। आर जे माहवश के मुंह से ये लाइन सुन यूजर्स के बीच हल्ला मच गई है, वहीं मिनटों में युजवेंद्र चहल ने इस वीडियो को लाइक भी कर दिया और अब कमेंट बॉक्स में यूजर्स के मजेदार कमेंट्स पढ़ने की मिल रहें हैं।

Full View

यहां देखें यूजर्स के रिएक्शन

युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "लास्ट वाली लाइन - विकेट तो चहल ले ही लेगा, ये सुनकर अलग ही सुकून मिला है।" दूसरे ने लिखा, "बिल्कुल चहल ही लेगा विकेट।" तीसरे ने लिखा, "इसने तो चहल का नाम भी ले लिया।" चौथे ने लिखा, "लो भाई अब तो साफ पता चल रहा है, भाभी तो यही बनेंगी।" इसी तरह यूजर्स के और भी मजेदार कमेंट्स आ रहें हैं।

Tags:    

Similar News