Alia Bhatt की दादी हैं मुस्लिम वही माँ हैं बिट्रिश पति हिंदू,जानिए खुद किस धर्म को मानती हैं आलिया

Alia Bhatt Birthday: आलिया भट्ट आज अपना 32वां जन्मिदन मना रही हैं, चलिए जानते हैं आलिया भट्ट किस धर्म को मानती हैं और उनके बारे में अन्य जानकारी;

Update:2025-03-15 08:54 IST

Alia Bhatt Religion (Image Credit-Social Media)

Alia Bhatt Birthday: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट जो आज अपना 32वॉ (Alia Bhatt Age) जन्मदिन मना रही हैं। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपना प्री-बर्थडे पहले ही पति और मीडिया के साथ होली से पहले सेलिब्रेट कर लिया था। आलिया भट्ट ने बहुत कम उम्र में ही बॉलीवुड में वो मुकाम हासिल किया है जो शायद ही हर किसी के लिए मुमकिन हो। उन्होंने जो चाहा उनको वो मिला। Alia Bhatt एक बेहतरीन एक्ट्रेस बनना चाहती थी आज वो अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। तो वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट रणवीर कपूर से शादी करना चाहती थी, उनकी शादी भी रणवीर कपूर से हो गई है। लेकिन इन सबके बीच आलिया भट्ट के नाम की वजह से कई लोगों के मन में सवाल उठता है। कि नाम मुस्लिम वाला और सरनेम हिंदू तो किस धर्म को मानती हैं आलिया चलिए आज जानते हैं। 

आलिया भट्ट किस धर्म को मानती हैं (Alia Bhatt Religion)-

आलिया भट्ट का जन्म 15 मार्च 1993 (Alia Bhatt Date Of Birth) में फिल्म निर्माता महेश भट्ट और एक्ट्रेस सोनी राजदान के घर हुआ था। आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट गुजराती वंश के हैं और उनकी माँ सोनी राजदान (Alia Bhatt Mother) कश्मिरी पंडित हैं और जर्मन-ब्रिटिश वंश की हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के दादा नानाभाई भट्ट और दादी शीरीन मोहम्मद अली (Alia Bhatt Grandmother) पोरबंदर काठियावाड़ गुजरात के रहने वाले थे। आलिया भट्ट के दादा नानाभाई भट्ट (Alia Bhatt Grandfather) ब्रह्माण थे। और वह पौराणिक फिल्मों के प्रोड्यूसर थे। आलिया भट्ट के दादा ने नानाभाई की पहली शादी हेमलता से हुई थी। जिनसे उनके एक बेटे हैं। 

Full View


बता दे कि आलिया भट्ट के दादा नानाभाई भट्ट एक्ट्रेस शिरीन मोहम्मद के साथ रिलेशनशिप में थे और रिलेशनशिप में ही उनके दो बेटे महेश भट्ट और मुकेश भट्ट हुए थे। शिरीन-नानाभाई के रिश्ते को उनकी पहली पत्नी हेमलता के परिवार ने मान्यता नहीं दी इसलिए नानाभाई के दो परिवार, दो घर हो गए। ये दोनों एक-दूसरे से काफी प्यार करते थे। लेकिन पारिवारिक दिक्कतों की वजह से कभी शादी नहीं की। 

भले ही Alia Bhatt की दादी मुस्लिम रही हो और उनकी माँ ब्रिटिश लेकिन आलिया भट्ट खुद को हिंदू मानती हैं और उन्होंने  हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों से रणवीर कपूर से शादी की है। जोकि खुद भी हिंदू धर्म से ताल्लुक रखते हैं लेकिन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हर एक फेस्टिवल सेलिब्रेट करती हैं। 

क्या आलिया भट्ट के पास यूके की नागरिकता है (Is Alia Bhatt An UK Citizen)-

Full View


आलिया भट्ट की माँ सोनी राजदान कश्मीरी-पंडित और जर्मन-ब्रिटिश हैं। जिसकी वजह से Alia Bhatt के पास ब्रिटिश नागिरकता है। 

Tags:    

Similar News