इस एक्टर की फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे बिगबी, फिल्म की टीम ने किया शुक्रिया

Update:2018-08-19 12:23 IST

मुंबईः बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, सिंघम स्टार अजय देवगन की फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। अजय देवगन अपने बैनर तले फिल्म हेलिकॉप्टर ईला बना रहे हैं। फिल्म में काजोल और अमिताभ बच्चन की जोड़ी 17 साल बाद साथ काम करती नजर आएगी। फिल्म में जहां एक तरफ काजोल मुख्य रोल में होंगी वहीं अमिताभ बच्चन कैमियो रोल में नजर आएंगे।

Full View

बता दें कि हाल ही में अमिताभ ने फिल्म की शूटिंग की है। अजय देवगन ने इंस्टाग्राम के जरिए शूटिंग के वक्त की अमिताभ और काजोल की फोटो शेयर की है और अमिताभ का शुक्रिया अदा किया है। फिल्म में बच्चन अपना ही रोल निभाते नजर आएंगे।

Full View

काजोल ने कहा-‘‘ये रोल स्क्रिप्ट में ही लिखा हुआ था। यह पहले से ही स्क्रिप्ट का हिस्सा था और फिल्म में इसे अलग से नहीं डाला गया है। हम शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने मना नहीं किया और बहुत शालीनता से पहली दफा ही फिल्म में काम करने की हामी भर दी।‘‘ अजय देवगन ने कहा‘‘बिना ना-नुकुर के फिल्म के लिए हां कहने का शुक्रिया। मैं और हेलिकॉप्टर ईला की टीम आपकी शुक्रगुजार है।‘‘

Tags:    

Similar News