Bigg Boss 18 को मिल गए अपने फाइनलिस्ट, वोटिंग ट्रेंड ने खोल दी पूरी पोल
Bigg Boss 18 Finalist: बिग बॉस 18 में शिल्पा शिरोडकर का एविक्शन हो चुका है, तो वहीं हालहि में हुई वोटिंग के अनुसार फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं;
Bigg Boss 18 Voting Trend: बिग बॉस 18 देखने वाले दर्शकों के लिए ये वीक काफी खास होने वाला है। क्योंकि इस हफ्ते Bigg Boss 18 को अपना विनर मिल जाएगा। और 15 हफ्तों से चल रहे कंटेस्टेंट का ये सफर यही खत्म हो जाएगा। बिग बॉस 18 में पिछले हफ्ते चाहत पांडे और श्रुतिका पांडे का एविक्शन हुआ था। जिसके बाद कुल 7 कंटेस्टेंट घर में बचे हुए थे। तो वहीं कल देर रात मिड-वीक एविक्शन हुआ है। जिसमें शिल्पा शिरोडकर एविक्ट हो चुकी हैं। शिल्पा शिरोडकर के जाने के बाद घर में इस समय कुल 6 कंटेस्टेंट बच गए हैं। जिसकी वजह से Bigg Boss 18 के टॉप-6 कंटेस्टेंट का नाम तो सामने आ गया है। तो वहीं इन सबके बीच Bigg Boss 18 में मिड वीक एविक्शन में हुई वोटिंग ट्रेंड के अनुसार ये भी पता चल गया है कि कौन-से कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बनेंगे।
बिग बॉस 18 फाइनलिस्ट वोटिंग रिजल्ट के अनुसार (Bigg Boss 18 Finalist According To Voting Result)-
Bigg Boss 18 में इस हफ्ते सात कंटेस्टेंट बचे हुए थे। जिनका मिड-वीक एविक्शन होना था। जिससे ये क्लियर हो जाना था कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फाइनलिस्ट कौन-से कंटेस्टेंट बनने वाले हैं। बिग बॉस 18 मिड वीक एविक्शन के लिए बिग बॉस ने वोटिंग लाइन्स कल शाम तक ओपनक की थी। जिसके बाद देर रात में एविक्शन हुआ जिसमें शिल्पा शिरोडकर का सफर बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के फिनाले के करीब पहुंचकर खत्म हो गया।
तो वही मिड वीक एविक्शन के दौरान हुई वोटिंग से कहीं ना बिग बॉस 18 के टॉप-3 (Bigg Boss 18 Top 3) कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है। यदि बिग बॉस 18 वोटिंग रिजल्ट की बात करें तो सबसे ज्यादा वोट रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को मिला है। इसके बाद अविनाश मिश्रा का नाम शामिल है। अविनाश मिश्रा के बाद चुम दरांग और ईशा सिंह को वोट मिला है।
जिससे क्लियर है कि Bigg Boss 18 के टॉप-3 कंटेस्टेंट विवियन डीसेना, रजत दलाल और करणवीर मेहरा ही बनेंगे। इन तीनों में से कोई एक कंटेस्टेंट ही बिग बॉस 18 की ट्रॉफी और प्राइज मनी अपने घर लेकर जाएगा। जिससे पर्दा 19 जनवरी 2025 को Bigg Boss 18 के फिनाले में उठ जाएगा। जब बिग बॉस 18 को अपना विनर (Bigg Boss 18 Winner) मिल जाएगा।