Jailer 2 Teaser: रिटायर्ड जेलर के रूप में रजनीकांत की धमाकेदार वापसी, जाने जेलर 2 का टीजर कैसा है

Jailer 2 Teaser Review: रजनीकांत एक बार फिर से जेलर बनकर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है, पोंगल के अवसर पर जेलर 2 का टीजर जारी;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-15 10:40 IST

Rajinikanth New Movie Jailer 2 Teaser (Image- Social Media)

Jailer 2 Teaser: रजनीकांत की फिल्म जेलर जोकि 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी। इस फिल्म की सफलता के बाद जेलर मूवी के निर्माताओं ने पोंगल के अवसर पर रजनीकांत(Rajinikanth) के फैंस को एक धमाकेदार सरप्राइज देते हुए Jailer 2 के बारे में एक प्रोमों के माध्यम से अनॉउंसमेंट किया है। जेलर 2 का टीजर जारी होते ही फैंस फिल्म को लेकर और ज्यादा उत्साहित नजर आएं, चलिए जानते हैं कैसा है Jailer 2 का टीजर 

रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 टीजर रिव्यू (Rajinikanth Movie Jailer 2 Teaser Review)-

Jailer 2 के निर्माताओं ने पोंगल के अवसर पर निर्देशक नेल्सन दिलीप कुमार और संगीतकार अनिरूद्ध रविचंदर के साथ एक विशेष प्रोमो के साथ फिल्म की आधिकारिक घोषणा की है। रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म Jailer के सीक्वल की 14 जनवरी 2025 को फिल्म का एक भव्य ट्रेलर जारी किया गया है। निर्देशक ने रजनीकांत के प्रति आभार व्यक्त किया और एक्स पर फिल्म की घोषआ करते हुए एक कैप्शन लिखा जिसमें रजनीकांत को टैग करते हुए रजनीकांत सर और मेरे सबसे प्यार दोस्त अनिरूद्ध के साथ मेरी अगली फिल्म Jailer 2 की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है।

Full View


Jailer 2 के टीजर में नेल्सन और अनिरूद्ध एक नई स्क्रिप्ट पर चर्चा करते हुए दिखाई देते हैं। जैसे ही दोनों बातचीत से ब्रेक लेते हैं उन पर गोलियाँ कसे छलनी हो रहे अनजान लोगों का झुंड हमला कर देता है। धीरे-धीरे यह पता चलता है कि शक्तिशाली रजनीकांत गुडों को मारने और एक बार फिर से अपना शासन स्थापित करने के लिए वापस आ गए हैं। 

रजनीकांत खून से लथपथ सफेद शर्ट पहने हुए एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में तलवार है। उसकी आँखों में क्रोध और गर्व दोनों हैं, और प्रशंसकों को यह रूप देखने को मिलता है। टीजर में फिल्म Jailer 2 के बारे में कुछ ज्यादा नहीं बताया गया है। और इसे सिर्फ रिटायर्ड जेलर के रूप में रजनीकांत की शानदार वापसी की घोषणा करने के लिए बनाया गया था। उम्मीद है कि यह फिल्म पहले भाग की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। 

जेलर 2 कब रिलीज होगी (Jailer 2 Release Date)-

जेलर 2 का अभी सिर्फ टीजर जारी किया गया है और फिल्म के बारे में अनॉउंसमेटं की गई है, फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होगी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है।

Tags:    

Similar News