Naagin 7 कब आएगा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट Bigg Boss 18 के बाद
Naagin 7 Kab Aayega: बिग बॉस 18 खत्म होने जा रहा है लेकिन अभी तक दर्शकों को एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन 7 का बेसब्री से इंतजार है;
Naagin 7 Update: बिग बॉस 18 का फिनाले होने वाला है और ये सीजन खत्म होने वाला है। लेकिन इन सबके बीच दर्शकों को एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 7 का बेसब्री से इंतजार है। नागिन का पिछला सीजन यानि नागिन 6 को खत्म हुए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक एकता कपूर ने नागिन के अगले सीजन के बारे में अनॉउंसमेंट नहीं किया है। तो वहीं इन सबके बीच दर्शकों को ये भी इंतजार है कि नागिन सीजन 7 में नागिन का किरदार कौन-सी एक्ट्रेस निभाएगी।
नागिन सीजन 7 कब आएगा (Naagin 7 Release Date)-
नागिन का आखिरी सीजन 2023 में आया था। जिसके बाद से दर्शक लगातार एकता कपूर से ये सवाल पूछते हुए नजर आएं कि नागिन का अगला सीजन यानि Naagin 7 कब आएगा। एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने Bigg Boss 18 में जिस तरह से सारा आरफिन को लेकर नागिन के अगले सीजन के बारे में बात की थी। उसके बाद एकता ने अपने सोशल मीडिया पर यूजर्स के सवालों का जवाब देते हुए बताया था कि नागिन अपना बदला लेने जरूर आएगी। लेकिन उन्होंने कभी ये नहीं बताया कि नागिन का अगला सीजन कब आएगा।
इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है जिसमें ये कहा जा रहा है कि नागिन का अगला सीजन मार्च 2025 में रिलीज किया जाएगा। लेकिन ये खबर कितनी सच है ये अभी नहीं बताया जा सकता है क्योंकि एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने इसके बारे में किसी प्रकार का ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं किया है।
नागिन सीजन 7 में नागिन कौन है (Naagin 7 Mein Kon Hai)-
नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस नागिन की भूमिका निभाएगी ये सवाल भी दर्शकों के मन में लगातार उठ रहा है। काफी समय से प्रियंका चाहर चौधरी का नाम नागिन सीजन 7 की लीड कास्ट के लिए लिया जा रहा है। लेकिन प्रिंयका ने हमेशा से इन खबरों को अफवाह बोला है। तो वहीं प्रिंयका के अलावा, उर्फी जावेद, रिद्धिमा पंडित और अन्य एक्ट्रेस का नाम लगातार नागिन 7 में लीड एक्ट्रेस के रूप में सामने आ रहा है। नागिन सीजन 7 में लीड रोल में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएगी ये तो एकता कपूर ही बता सकती हैं।