Shaitaan 2 Update: शैतान के सीक्वल पर आया अपडेट, बनेगा तुर्की फिल्म दब्बे का हिंदी रीमेक

Shaitaan 2 Movie Update: पैनोरमा स्टूडियोज बनाएगा हॉरर यूनिवर्स, अजय देवगन की फिल्म शैंतान के सीक्वल पर आया अपडेट;

Update:2025-01-15 13:35 IST
Shaitaan 2 Movie

Shaitaan 2 Update (Image Credit-Social Media)

  • whatsapp icon

Shaitaan 2 Update: अजय देवगन, आर माधवन की फिल्म शैतान 2024 की हॉरर यूनिवर्स की सबसे सफल फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी। फिल्म की सफलता के बाद लगातार इस फिल्म के सीक्वल पर चर्चाऐं शुरू हो गई थी। तो वहीं अब जाकर अजय देवगन की फिल्म Shaitaan 2 पर अपडेट आया है। 

अजय देवगन की फिल्म शैतान 2 से पैनोरमा स्टूडियोज बनाएगा हॉरर यूनिवर्स-

अजय देवगन, आर माधवन स्टारर फिल्म Shaitaan की सफलता के बाद, पैनोरमा स्टूडियोज कथित तौर पर एक तरह की फ्रैंचाइज बनाने का लक्ष्य बना रहा है और कहा जा रहा है कि यह योजना पहले से ही चल रही है। रिपोर्ट के अुनसार निर्माताओं ने हॉरर ड्रामा के सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है। पत्रकार राहु राउत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपडेट शेयर किया है। अभिषेक पाठक कंपनी अजय देवगन की फिल्म Shaitaan को एक भी एक फ्रैंचाइज में बदलने की योजना बना रही है, जिसके दो सीक्वल पर पहले से ही काम चल रहा है। हालांकि कहानी का विवरण और कौन से एक्टर और एक्ट्रेस इसका हिस्सा होंगे, इसके बारे में अभी खुलासा नहीं हुआ है। 


इसके अलावा इस ट्वीट में ये भी बताया है कि प्रोडक्शन हाउस ने तुर्की हॉरर फिल्म दब्बे के अधिकार खरीद दिए हैं और इसे हिंदी में रीमेक करने की योजना बना रहा है। यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इसी शीर्ष के तरह कई हॉरर ड्रामा सीरीज बनाई गई। जिसमें दब्बे की 6 सीरीज आ चुकी हैं। 

तो वहीं आने वाले समय में बॉलीवुड में कई सारी हॉरर फिल्में रिलीज होने वाली है। मैडॉक फिल्म ने 2025 से लेकर 2028 तक अपनी हॉरर यूनिवर्स के तहत रिलीज होने वाली सभी फिल्मों की रिलीज डेट और टाइटल पहले ही अनॉउंस कर दिया है। जिसमें थामा, शक्ति शालिनी, स्त्री 3, महामुंज्या, चामुंडा, भेड़िया 2, पहला महायुद्ध और दूसरा महायुद्ध शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News