Panjab 95 Movie Teaser: दिलजीत दोसांझ की पंजाब 95 का टीजर इस दिन होगा रिलीज

Diljit Dosanjh Film Panjab 95: दिलजीत दोसांझ बहुत ही जल्द फिल्म पंजाब 95 में नजर आने वाले हैं, अब उन्होंने ऐलान कर दिया है कि फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-15 12:04 IST

Diljit Dosanjh Film Panjab 95: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का दुनिया भर में अपनी पहचान बना चुके हैं, जी हां! पंजाब के एक छोटे से शहर से आने वाले दिलजीत अब दुनिया भर में नाम कमा रहें हैं। दिलजीत दोसांझ के नए प्रोजेक्ट का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है, वहीं अब उनके नए प्रोजेक्ट से जुड़ी जानकारी सामने आ चुकी है, दरअसल दिलजीत दोसांझ बहुत ही जल्द फिल्म पंजाब 95 में नजर आने वाले हैं, अब उन्होंने ऐलान कर दिया है कि फिल्म का टीजर कब रिलीज होगा।

दिलजीत दोसांझ की पंजाब 95 का टीजर (Diljit Dosanjh Film Panjab 95 Teaser)

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्म पंजाब 95 को लेकर लगातार खबरों में हैं, वहीं अब उन्होंने इस फिल्म से अपनी कुछ झलकियां शेयर की और टीजर की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। जी हां! दिलजीत दोसांझ ने पंजाब 95 फिल्म से अपनी चार तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों के साथ अभिनेता ने बताया कि पंजाब 95 का टीजर 17 जनवरी को रिलीज होगा। यानी कि आज से ठीक दो दिन बाद टीजर के रूप में दिलजीत दोसांझ की पंजाब 95 मूवी की पहली झलक देखने को मिलेगी।

Full View

फिल्म को लेकर हो रहा विवाद (Diljit Dosanjh Film Panjab 95 Controversy)

दिलजीत दोसांझ की आने वाली फिल्म पंजाब 95 फिल्म विवादों में भी है, क्योंकि इस फिल्म की कहानी बहुत ही संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कहीं फिल्म के रिलीज होते ही दर्शकों के बीच विवाद न शुरू हो जाए, इस वजह से सेंसर बोर्ड ने कई सीन भी कट किए हैं, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि फिल्म को कट नहीं किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म की कहानी मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित है, जिसका निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है, जबकि रॉनी स्क्रूवाला द्वारा फिल्म को प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरवरी में फिल्म रिलीज हो सकती है।

Tags:    

Similar News