लता मंगेशकर ने कहा-पिता तुल्य थे अटलजी, अमिताभ बच्चन ने भी दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Update:2018-08-17 14:10 IST

मुंबई: पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद से ही बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस कड़ी में महानायक अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन 1984 में इलाहाबाद से सांसद रहे थे। हालांकि, 1987 में बोफोर्स घोटाले नाम आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। तब अटल जी ने उन्हें एक खास सलाह दी थी। अमिताभ बच्चन ने श्रद्धांजलि देते हुए महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा- अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018) भावपूर्ण श्रधांजलि ; एक महान नेता , प्रख्यात कवि ,अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता मिलनसार व्यक्तित्व । बाबूजी के प्रशंसक और बाबूजी उनके...

अमिताभ बच्चन के इस्तीफा देने के बाद जब अटल जी से पूछा कि क्या आप समझते हैं कि बोफोर्स कांड में उनका भी कोई हाथ है। उन्हें राजनीति में आना ही नहीं चाहिए था। लेकिन राजनीतिक नेताओं को हराने के लिए अभिनेताओं को लाया गया। अगर मैं दिल्ली से चुनाव लड़ता तो शायद वह मेरे खिलाफ खड़े होते।

लता मंगेशकर ने भी दी श्रद्धांजलि

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी ट्वीट कर अटल जी को श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर ने लिखा- ऋषितुल्य पूर्व प्रधानमंत्रि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के स्वर्गवास का वार्ता सुनके मुझे ऐसा लगा जैसा मेरे सर पर पहाड़ टूटा है, क्योंकि मैं उनको पिता समान मानती थी और उन्होंने मुझे बेटी बनाया था। मुझे इतने प्रिय थे कि मैं उनको दादा कहके बुलाती थी। आज मुझे ऐसा दुख हो रहा है जैसे, मेरे पिता के स्वर्गवास के समय हुआ था। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।

Tags:    

Similar News