ओ तेरी! अमिताभ बच्चन ने इस कारण से नहीं दिए ‘संडे दर्शन’

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने प्रशंसकों को सूचना दी कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इसलिए वह अपने साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं।;

Update:2019-05-05 18:33 IST

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने प्रशंसकों को सूचना दी कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और इसलिए वह अपने साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम को रद्द कर रहे हैं। अमिताभ पिछले 36 साल से हर रविवार को जुहू स्थित अपने आवास ‘जलसा’ में अपने प्रशंसकों से मिलते हैं। उनके इस साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम का नाम ‘संडे दर्शन’ है।

ये भी देखें : सचिन तेंदुलकर ने BCCI के साथ जो किया है उसे कहते ‘कह के लेना’

उन्होंने कहा कि भले ही उनका स्वास्थ्य खराब है, लेकिन प्रशंसकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

ये भी देखें : गदर 2 : वो फिर आ रहा है ढाई किलो वाले हाथ से ‘हैंडपंप उखाड़ने’

बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘...आज संडे दर्शन नहीं कर रहा...आप सभी को सूचित करता हूं...स्वास्थ्य खराब है, चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन बाहर आने में असमर्थ हूं।’’

Tags:    

Similar News