MMS Video हुआ था लीक, अब पिया संग घर बसाने को तैयार Anjali Arora, जानिए कब है शादी
Anjali Arora Wedding Date: अंजली अरोड़ा बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने वालीं हैं, जिसका खुलास उन्होंने खुद किया है।;
Anjali Arora Wedding Date: सोशल मीडिया सेंसेशन अंजली अरोड़ा अक्सर सुर्खियों में रहतीं हैं, उनके वीडियोज इंटरनेट की दुनिया में खूब वायरल होते हैं। अंजली अरोड़ा जैसे ही सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट शेयर करतीं हैं, फैंस के बीच चर्चा होने लग जाती है, वहीं अब इसी बीच अंजली अरोड़ा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी एक दिलचस्प खबर सामने आ रही है, जी हां! अंजली अरोड़ा बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने वालीं हैं, जिसका खुलास उन्होंने खुद किया है।
अंजली अरोड़ा वेडिंग डेट (Anjali Arora Wedding Date)
अंजली अरोड़ा का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जी हां! इस वीडियो में अंजली अरोड़ा अपनी शादी के बारे में बात कर रहीं हैं। अंजली अरोड़ा ने बताया कि वे बहुत ही जल्द अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आकाश सनसनवाल संग अपना घर बसाने वालीं हैं, उन्होंने अपनी शादी में मीडिया को भी इनवाइट किया है।
अंजली अरोड़ा वीडियो में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहती हैं, "बहुत ही जल्द मेरी शादी हो रही है...शॉपिंग चालू कर दी है मैंने, आप सब भी मेरी शादी में इनवाइटेड हो, मेरे सजना आ रहें हैं और बहुत जल्द शादी होगी हमारी।" अंजली अरोड़ा ने साफ साफ खुद बता दिया है कि वे बहुत ही जल्द आकाश संग शादी करने वालीं हैं, लेकिन अब तक एग्जैक्ट डेट सामने नहीं आई है।
अक्सर सुर्खियों में रहतीं हैं अंजली अरोड़ा (Anjali Arora Ki Shaadi)
अभिनेत्री अंजली अरोड़ा सोशल मीडिया पर छाईं रहतीं हैं, जब से उनका mms Video लीक हुआ था, उसके बाद से वे ज्यादातर लाइमलाइट में रहने लगीं हैं, उनके फैंस तो उन्हें कच्चा बादाम गर्ल के नाम से भी जानते हैं। अंजली अरोड़ा का म्यूजिक वीडियो भी फैंस के बीच खूब गर्दा उड़ाता है। वे कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप का भी हिस्सा रह चुकीं हैं, लॉकअप में अंजली अरोड़ा का नाम मुनव्वर फारूखी संग जुड़ा था, लेकिन बाहर आने के बाद पता चला कि अंजली अरोड़ा बिजनेसमैन आकाश सनसनवाल को डेट कर रहीं हैं, वहीं अब वे आकाश संग बहुत ही जल्द अपने नए सफर की शुरुआत कर रहीं हैं।