Anupama में फिर आयेगा लीप, अनुज की बेटी आध्या के लव ऐंगल की होगी शुरुआत
Anupama Upcoming Twist: अब सुनने में आ रहा है कि अनुपमा में फिर से लीप आने वाला है, आइए बताते हैं कि आखिरकार सच क्या है।;
Anupama Leap: स्टार प्लस के सबसे चर्चित शो अनुपमा में इन दिनों खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में लीड रोल निभा रहीं रूपाली गांगुली उर्फ अनुपमा के जीवन में एक के बाद एक परेशानियां आ रहीं हैं। अनुपमा में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा अपनी बेटी आध्या को ढूंढ लेंगी, लेकिन अब मुश्किल ये होगी कि वो अपनी बेटी को साइको मां के चंगुल से निकालेगी कैसे, क्योंकि आध्या की नई मां पूरी साइको है, और वह आध्या को एक कमरे में बंद करके रखती है, ताकी वह भाग ना पाए। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि अनुपमा में फिर से लीप आने वाला है, आइए बताते हैं कि आखिरकार सच क्या है।
अनुपमा में फिर आयेगा लीप (Anupama Upcoming Twist)
अनुपमा सीरियल लगातार अपने नए नए ट्विस्ट एंड टर्न्स के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, अभी कुछ दिनों पहले से शो में 6 महीने का लीप आया आया था, जिसके बाद शो की कहानी को एक नए सिरे से शुरू किया गया था, वहीं अब फिर खबर आ रही है कि अनुपमा शो में लीप आने वाला है, हालांकि इस बार कुछ महीनों का नहीं, बल्कि सालों का लीप आने वाला है, इस लीप के बाद एक बार फिर कहानी नए सिरे से शुरू होगी, देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा में आया ये नया मोड़ दर्शकों को पसंद आएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनुपमा में कुछ सालों का लीप आएगा और फिर एक बार शो से कुछ कैरेक्टर गायब होंगे और कुछ नए किरदार जुड़ेंगे। वहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि अनुज और अनुपमा की बेटी आध्या भी बदल जायेगी, क्योंकि अब शो में बड़ी आध्या की कहानी शुरू होगी, यानी कि इस वक्त आध्या का किरदार जो चाइल्ड अदाकारा निभा रहीं हैं, उनकी जगह कोई और एक्ट्रेस लेंगी। यह भी बात सामने आ रही है कि अब शो में आध्या की प्रेम कहानी शुरू होगी, आध्या के लवर का किरदार शिवम खजूरिया निभाने वाले हैं, जो इससे पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुके हैं। सूत्रों की मानें तो मेकर्स द्वारा नई आध्या की कास्टिंग शुरू कर दी गई है और बहुत ही जल्द पता भी चल जायेगा कि नई आध्या का किरदार कौन सी अदाकारा निभायेंगी।