Atlee Kumar ने कंफर्म की 'जवान 2', इस बार ये मेगास्टार होगा फिल्म का हिस्सा
Atlee Kumar: शाहरुख खान के फैंस को 'जवान' के डायरेक्टर एटली कुमार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है, जिसे सुन आप भी खुशी से झूम उठेंगे।
Atlee Kumar: इन दिनों देशभर में केवल 'जवान' की चर्चा हो रही है। फिल्म ने केवल 9 दिनो में वर्ल्डवाइड 700 करोड़ का बिजनेस डाल दिया है। इस बार तो खुद शाहरुख खान ने अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है, क्योंकि 'जवान' जितना कलेक्शन तो बॉक्स ऑफिस पर 'पठान' भी नहीं कर पाई थी। अब इस बीच 'जवान' के डायरेक्टर ने फैंस को एक ऐसा सरप्राइज दिया है, जिसे सुन आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।
बनने जा रही है 'जवान 2'
दरअसल, 'जवान' की सक्सेस के बीच एटली कुमार ने फिल्म के सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। एटली का कहना है कि ऐसे तो उन्होंने अपनी हर फिल्म की एडिंग ओपन छोड़ी है लेकिन किसी का सीक्वल नहीं बनाया है, लेकिन 'जवान' का सीक्वल वह जरूर बनाएंगे। अपने इंटरव्यू में एटली ने कहा- ''मेरी हर फिल्म की एडिंग ओपन रहती है, लेकिन आज तक मैंने कभी किसी फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा है। 'जवान' के लिए अगर कुछ मजबूत मिला तो मैं पार्ट-2 लेकर आऊंगा। हालांकि, इसका एंड भी ओपन ही रखा है। मैं अभी या फिर बाद में जवान का सीक्वल लेकर आ सकता हूं, लेकिन आऊंगा जरूर।''
शाहरुख खान के इस बार थलपति विजय होंगे साथ
बता दें कि 'जवान' की रिलीज से पहले ऐसी चर्चा थी कि फिल्म में मेगास्टार थलपति विजय का कैमियो होगा, लेकिन वह फिल्म में दिखाई नहीं दिए। इसके बारे में जब एटली कुमार से पूछा गया तो, उन्होंने कहा- ''मैंने थलपति विजय से कैमियो करने के लिए क्यों नहीं पूछा इसकी वजह है। मैं शाहरुख सर और विजय सर के लिए अलग से कुछ लिखूंगा। दोनों ने मेरे करियर को अहम मोड़ दिया है। ऐसे में शाहरुख और विजय के लिए एक स्क्रिप्ट लाऊंगा और उनके साथ फिल्म बनाऊंगा।'' ऐसे में अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 'जवान 2' में एटली कुमार शाहरुख खान और थलपति विजय को एक साथ कास्ट कर सकते हैं।
9 दिनों में 700 करोड़ का रिकॉर्ड
शाहरुख खान के लिए वाकई ये साल बेहद खास है। पहले एक्टर की 'पठान' सुपरहिट रही और अब 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने बेहद कम समय में काफी तगड़ा कलेक्शन कर लिया है। 9 दिनों में यह फिल्म वर्ल्डवाइड 700 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और अब वीकेंड पर देश में नया इतिहास रचने की तैयारी है। बता दें कि 9 दिनों में 'जवान' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तीनों भाषाओं को मिलाकर 400 करोड़ रुपए से अधिक का टोटल कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 700 के पार हो गया है और वीकेंड में फिल्म को काफी फायदा हो सकता है। वहीं, फिल्म का क्रेज 9 दिनों के बाद भी फैंस में कम नहीं हुआ है और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर साफ देखने को मिल रहा है।