इस ऐक्ट्रेस ने सांसद बनते ही कर दिया लाइफ का ये बड़ा ऐलान, टूटा लाखों फैन्स का दिल
नुसरत के मंगेतर निखिल जैन कोलकाता के एक व्यवसायी हैं और ऐसा माना जा रहा है कि तुर्की के इस्तानबुल में इन दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। कोलकाता में नुसरत के घर पर शादी की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं।;
लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया में अपनी खूबसूरती को लेकर ट्रोल होने वाली बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने सांसद बनने के बाद अपने जिन्दगी के एक महत्वपूर्ण राज का खुलासा किया है।
नुसरत ने सोशल मीडिया पर अंगूठी पहने हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है और ऐलान किया है कि वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं।
नुसरत के मंगेतर निखिल जैन कोलकाता के एक व्यवसायी हैं और ऐसा माना जा रहा है कि तुर्की के इस्तानबुल में इन दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। कोलकाता में नुसरत के घर पर शादी की तैयारियां भी शुरु हो गई हैं।
ये भी पढ़ें...कुटिया में रहते हैं दुनिया के सबसे गरीब भारतीय सांसद, जानें इनके बारे में
बता दे कि देशभर और खासतौर पर बंगाल और उत्तर पूर्वी भारत में इस अभिनेत्री की जबर्दस्त फैन फालोइंग है और हाल ही में सांसद बनी नुसरत की शादी की खबर से कई फैन्स को झटका भी लगा है।
लोकसभा चुनाव 2019 में तृणमूल कांग्रेस पार्टी से बसीरहाट लोकसभा सीट पर चुनाव जीत कर सांसद बनी नुसरत जहां ने संसद भवन के बाहर से अपनी तस्वीर साझा की। हालांकि इस तस्वीर में पारंपरिक भारतीय परिधान नहीं पहनने के लिए उन्हें और उनकी साथी सांसद मिमि चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। लेकिन नुसरत को इस ट्रोलिंग से कोई खास फर्क नहीं पड़ा।
बसीरहाट से भाजपा प्रत्याशी सायंतन बासु को साढ़े तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराने वाली नुसरत को कुल 7 लाख 82 हज़ार और अठहत्तर वोट मिले जो कुल डाले गए वोट का 56 फीसदी था। सायंतन बासु को हराकर नुसरत पहली बार सांसद बनी हैं।
ये भी पढ़ें...इंस्पेक्टर से बने सांसद ने पूर्व बॉस को किया सैल्यूट, तस्वीर हुई वायरल
साल 2010 में एक ब्यूटी कांटेस्ट जीत कर अपने मॉडलिंग करिय की शुरुआत करने वाली नुसरत को 2011 में बंगाली फिल्म शोतरु से पहला ब्रेक मिला। वो कई हिट बंगाली फिल्मों का हिस्सा रही हैं और लोग उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्रियों से बेहतर मानने लगे थे।
2015 में आई उनकी फिल्म 'हर हर ब्योमकेश' एक सुपरहिट फिल्म थी और ऐसा लग रहा था कि वो जल्द ही बॉलीवुड का रुख करती लेकिन 29 साल की उम्र में सांसद बन कर उन्होंने अपने लिए सभी समीकरण बदल लिए हैं।
लाखों फैन्स के दिलों पर राज करने वाली बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां ने सांसद बनने के साथ ही अपनी शादी की घोषणा भी कर दी है। इस खबर के बाद से इस अभिनेत्री के फैन्स का दिल टूट गया है।
ये भी पढ़ें...सांसद नुसरत को मिले ऐसे कमेंटस- सबकुछ छोड़ी छाड़ कए नेता बनी जायी का, ऐसेन गोरी से बियाह रचाई का…