ग्लैमर भूल ऐसी जिंदगी जी रहीं हैं भोजपुरी की ये पॉपुलर एक्ट्रेस, इस वजह से डूब गया अच्छा-खासा करियर

Bhojpuri Actress Priyanka Pandit: भोजपुरी हसीना प्रियंका पंडित को भला कौन नहीं जानता। अपनी खूबसूरती और अपनी एक्टिंग का जादू दर्शकों पर चला चुकीं प्रियंका पंडित ने अब एंटरटेनमेंट की दुनिया को छोड़ दिया है।;

Update:2023-08-02 16:23 IST
Bhojpuri Actress Priyanka Pandit (Photo- Social Media)
Bhojpuri Actress Priyanka Pandit: आजतक आपने कई ऐसी अदाकाराओं के बारे में सुना होगा, जिसने अपने अच्छे-खासे करियर को छोड़, सादगी भरी जिंदगी जीना शुरु कर दिया है। वैसे तो इस लिस्ट में ज्यादातर मुस्लिम एक्ट्रेसेज का नाम ही शामिल होता है, लेकिन अब इस लिस्ट में भोजपुरी की एक हिंदू अदाकारा का नाम भी शामिल हो चुका है। जी हां!! हम जिस अदाकारा की बात कर रहें हैं, वह कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री प्रियंका पंडित हैं।

ग्लैमर की दुनिया को छोड़ चुकीं हैं प्रियंका पंडित

भोजपुरी हसीना प्रियंका पंडित को भला कौन नहीं जानता। अपनी खूबसूरती और अपनी एक्टिंग का जादू दर्शकों पर चला चुकीं प्रियंका पंडित ने अब एंटरटेनमेंट की दुनिया को छोड़ दिया है। लोग सालों मेहनत कर ऐसे मुकाम पर पहुंचते हैं, जहां प्रियंका पंडित पहुंच चुकीं थीं, वहीं अभिनेत्री प्रियंका ने पल भर में सब कुछ छोड़ अपनी सालों की मेहनत को मिट्टी में मिला दिया।

कृष्ण की भक्ति में डूब चुकीं हैं प्रियंका पंडित

अभिनेत्री प्रियंका पंडित ने बेहद ही खास वजह से इस ग्लैमरस की दुनिया को अलविदा कहा। जी हां!! वह फिल्मी दुनिया को छोड़ कृष्ण की भक्ति में डूब चुकीं हैं। वह कृष्ण की भक्ति बन गई हैं, उन्हें यह अहसास हो गया कि इस मोह माया की दुनिया में कुछ नहीं रखा है। हालांकि प्रियंका अभी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, लेकिन वहां पर के ज्ञान की बातें साझा करती हैं। अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें नहीं बल्कि सादगी भरी तस्वीरें शेयर करती हैं। प्रियंका पंडित का यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह कृष्ण भक्ति से जुड़े वीडियोज साझा करती हैं।

इस वजह से करियर हो गया बरबाद

प्रियंका पंडित भोजपुरी की एक शानदार अभिनेत्री थी। लोग सिर्फ उनकी एक्टिंग पे ही नहीं बल्कि खूबसूरती पर भी मरते थे। वह भोजपुरी पर्दे पर लगभग सभी सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं हैं। बताते चलें कि प्रियंका पंडित का पिछले साल ही एक एमएमएस वीडियो लीक हुआ था, जो खूब वायरल हुआ था। हालांकि इस वीडियो के लीक होने के बाद प्रियंका पंडित ने सफाई भी दी थी कि इस वीडियो में वह नहीं हैं, बल्कि कोई उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन फिर भी उन्हें जमकर ट्रोल किया गया और उनका खूब मजाक उड़ाया गया। इस वीडियो की वजह से ही प्रियंका पंडित के करियर पर बहुत बुरा असर पड़ा और उनका अच्छा-खासा करियर बरबाद हो गया।

Tags:    

Similar News