Khatron Ke Khiladi 15 के लिए अब तक दो खिलाड़ियों के नामों पर लगी मुहर, जानिए कौन हैं वो दो नाम
Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List: वी गलियारों में तेजी से खतरों के खिलाड़ी 15 के कंटेस्टेंट्स की चर्चा हो रही है, वहीं अब तक दो नामों पर पक्की मुहर लग चुकी है|;
Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List
Khatron Ke Khiladi 15 Contestants: कलर्स चैनल पर आने वाला स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के आने वाले सीजन यानि कि खतरों के खिलाड़ी 15 ने अभी से ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी है, जी हां! अब तक मेकर्स द्वारा यह भी हिंट नहीं दिया गया है कि यह शो कब कलर्स टीवी पर दस्तक देगा, लेकिन अभी से ही इस शो ने दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बना लिया है और इसकी वजह सिर्फ इसका हिस्सा बनने जा रहें खिलाड़ी हैं। टीवी गलियारों में तेजी से खतरों के खिलाड़ी 15 के कंटेस्टेंट्स की चर्चा हो रही है, वहीं अब तक दो नामों पर पक्की मुहर लग चुकी है, चलिए बताते हैं कि वे दो नाम कौन से हैं।
खतरों के खिलाड़ी 15 कंटेस्टेंट्स (Khatron Ke Khiladi 15 Contestants List)
खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन यानी कि सीजन 15 मई या जून के महीने में शुरू होगा, लेकिन अभी से कंटेस्टेंट्स नामों को लेकर सोशल मीडिया पर कयासबाजी शुरू हो चुकी है। मेकर्स अब तक कई एक्टर्स को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच कर चुके हैं, वहीं अभी और को अप्रोच कर भी रहें हैं, इन सबके बीच अब दो नामों पर पक्की मुहर लगती नजर आ रही है। जी हां!
जिन दो नामों को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए कंफर्म बताया जा रहा है, वे ओरी और अविनाश मिश्रा हैं। सोशल मीडिया की पॉपुलर पर्सनैलिटी Orry का नाम कुछ दिनों पहले ही कंफर्म हुआ था, वहीं अब कहा जा रहा है कि बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा का नाम भी ऑलमोस्ट कंफर्म हो चुका है, वे भी खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा बनने के लिए हामी कर चुके हैं। फिलहाल ये बात टीवी गलियारों में ही फैली हुई है, अब तक ओरी या फिर अविनाश मिश्रा की ओर से इस खबर को कंफर्म नहीं किया गया है, फाइनल कन्फर्मेशन के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा।
अब तक खिलाड़ियों को किया गया अप्रोच (Khatron Ke Khiladi 15 Update)
खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स अब तक कई जाने माने एक्टर्स को खतरों के खिलाड़ी 15 का ऑफर दे चुके हैं। जी हां! बिग बॉस 18 फेम ईशा सिंह, रजत दलाल, चुम दरांग, भाविका शर्मा, शगुन पांडे, सिद्धार्थ निगम, एल्विश यादव, गुलकी जोशी, झनक फेम कृशाल आहूजा को मेकर्स ने इस शो का ऑफर भेजा है, देखना होगा कि इनमें से कौन-कौन रोहित शेट्टी के शो में नजर आएगा।