Pawan Singh Birthday: भोजपुरी स्टार पवन सिंह के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं पत्नी ज्योति सिंह, क्या खत्म हो गया इनका झगड़ा
Pawan Singh Birthday: पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी पॉवर स्टार के लिए बेहद प्यार भरा मैसेज लिखा है, जिसे देख यह कन्फर्म हो गया है कि पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच चल रहा झगड़ा खत्म हो गया हैं|;
Bhojpuri Power Star Pawan Singh Birthday: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉवर स्टार कहलाने वाले पवन सिंह का आज जन्मदिन है, पवन सिंह आज 39 साल के हो गए हैं। जी हां! पॉवर स्टार का आज जन्मदिन है ऐसे में उन्हें फैंस, दोस्तों और भोजपुरी सेलेब्स द्वारा जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मिल रहीं हैं, वहीं इसी बीच एक ऐसा पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देख उनके फैंस के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी पॉवर स्टार के लिए बेहद प्यार भरा मैसेज लिखा है, जिसे देख यह कन्फर्म हो गया है कि पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच चल रहा झगड़ा खत्म हो गया हैं|
पवन सिंह की पत्नी का पोस्ट वायरल (Pawan Singh Wife Jyoti Singh Post Viral)
पवन सिंह के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। वहीं इस खास दिन पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी पॉवर स्टार को बर्थडे विश करते हुए लंबा चौड़ा कैप्शन लिखा है। जी हां! ज्योति सिंह ने पवन सिंह के लिए रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है।
ज्योति सिंह ने पवन सिंह के साथ की एक खूबसूरत फोटो शेयर की, इसके साथ उन्होंने लिखा, "प्यारे हसबैंड जी...आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई। इस विशेष दिन पर, मैं भगवान से प्रार्थना करती हूँ कि वे आपको हमेशा स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रखें। आपका जीवन #प्रेम, #खुशी और #सफलता से भरा रहे। आपका साथ हमेशा मेरे लिए एक आशीर्वाद के समान है,और मैं यही कामना करती हूँ कि आपका हर दिन और हर पल खुशियों से परिपूर्ण हो। एक बार फिर से जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप हमेशा #स्वस्थ और #खुशहाल रहें। HAPPY BIRTHDAY TOO YOU"
पवन सिंह के फैंस हुए खुश (Pawan Singh Birthday)
पवन सिंह के लिए ज्योति सिंह का इतना प्यार भरा पोस्ट देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है, क्योंकि जहां पिछले कई सालों से पवन सिंह और ज्योति सिंह के तलाक की खबरें आ रहीं थीं, वहीं अब इस पोस्ट ने हिंट दे दिया है कि पवन सिंह और ज्योति सिंह अपनी लड़ाई को खत्म कर फिर से एक हो गए हैं। फैंस तो कब से यह खुशखबरी सुनना चाह रहे थे कि पवन सिंह और उनकी बीवी ज्योति सिंह के बीच पैचअप हो गया है। वहीं अब पवन सिंह के जन्मदिन के दिन इस खबर ने फैंस के बीच डबल खुशियां ला दी हैं।