Bhojpuri Video: PM मोदी पर बना ये भोजपुरी गाना हो रहा वायरल, 15 लाख रूपए देने की हो रही बात

Bhojpuri Video: भोजपुरी इंडस्ट्री का इस समय एक ऐसा गाना ट्रेंड कर रहा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना है। आइये आते हैं इस गाने के बारे में।;

Update:2023-01-17 20:52 IST

Nathiya Jhakas on PM Narendra Modi (Image Credit-Social Media)

Nathiya Jhakas on PM Narendra Modi: भोजपुरी इंडस्ट्री पिछले कुछ सालों से काफी आगे बढ़ी है साथ ही इसका कोई भी गाना रिलीज़ होते ही ट्रेंड करने लगता है। वहीँ हर दिन भोजपुरी सांग्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगता है। साथ ही नए साल की शुरुआत से लेकर अब तक कई बेहतरीन भोजपुरी गानों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भोजपुरी इंडस्ट्री कई तरह के गानों को लेकर आता रहा है वहीँ इस समय एक ऐसा गाना ट्रेंड कर रहा है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना है। आइये आते हैं इस गाने के बारे में।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाया गाना 'नथिया झकास' 

भोजपुरी सिनेमा अपने गानों और फिल्मों के लिए काफी पॉपुलर हुआ है वहीँ इस समय लोगों को एक गाना काफी पसंद आ रहा है जिसके बोल हैं 'नथिया झकास।' इस गाने को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनाया गया है। वहीँ इस गाने के रिलीज़ होते ही इसने इंटरनेट पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है। इस गाने में मोदी से 15 लाख रूपए देने की बात को कहा जा रहा है।

Full View

दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेरोज़गारों से वादा किया था कि वो उन्हें घर बैठे 15 लाख रूपए देंगें। वहीँ इस गाने में इसी की बात की जा रही है। इस गाने को भोजपुरी गायक अमित आशिक और मानिता श्री ने अपनी आवाज़ दी है। 'नथिया झकास' गाने को बेहद बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है। इस गाने को राहुल जडेजा ने लिखा है। वहीँ इस गाने का म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है। इसके प्रोडूसर हैं आदित्य कुमार झा। इस गाने को राजघराना फिल्म्स मगाही नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया है।

Tags:    

Similar News