Pawan Singh Bhojpuri Film: पॉवर स्टार की नई फिल्म बजरंगी, दमदार लुक हुआ वायरल

Pawan Singh Bhojpuri Film: पवन सिंह ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल बजरंगी है|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-13 10:39 IST

Pawan Singh Bhojpuri Film Bajrangi: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, कभी अपने विवादों के चलते, तो कभी अपने आने वाले प्रोजेक्ट की वजह से। जी हां! अब फिर पवन सिंह सुर्खियों में आ चुके हैं, दरअसल उनकी आने वाली फिल्म से जुड़ा नया जबरदस्त अपडेट सामने आया है, जिसे सुन उनके फैंस खुशी से झूम उठे हैं। भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका टाइटल बजरंगी है, फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ ही पवन सिंह ने फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया है, चलिए आपको भी दिखाते हैं।

पवन सिंह की नई फिल्म बजरंगी (Pawan Singh New Bhojpuri Film Bajrangi)

पवन सिंह अपने एक से एक नए धमाकेदार गाने से फैंस के बीच तहलका मचाते रहते हैं, वहीं अब इस बार पवन सिंह अपनी एक जबरदस्त पिक्चर के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए तैयार है, जिसका नाम बजरंगी है। पवन सिंह ने अपनी फिल्म बजरंगी का ऐलान करते हुए फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया है। बजरंगी का पोस्टर शेयर करते हुए पवन सिंह के कैप्शन में लिखा, "जब जब सीता के दामन पे किसी दुराचारी की नज़र पड़ी है, तब तब बजरंगी ने अपने जान की बाजी लगा दी है। प्रस्तुत है यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी पॉवर स्टार पवन सिंह अभिनीत भोजपुरी किंग निर्माता अभय सिन्हा की सुपरहिट निर्देशक रजनीश मिश्रा निर्देशित....भाई बहन के बंधन की एक अनोखी कहानी.....बजरंगी का फर्स्ट लुक पोस्टर!"

Full View

कब रिलीज होगी फिल्म बजरंगी (Bhojpuri Film Bajrangi Release Date)

पवन सिंह द्वारा शेयर किए गए बजरंगी के फर्स्ट लुक पोस्टर की बात करें तो पोस्टर में पवन सिंह का चेहरा नजर आ रहा है, उनकी आंखे लाल हैं और साथ ही वे बेहद गुस्से में नजर आ रहें हैं। पोस्टर को फैंस से बहुत ही धमाकेदार प्रतिक्रिया मिल रही है। बताते चलें कि इस भोजपुरी फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है। बजरंगी फिल्म कब रिलीज होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन ट्रेलर और गाने जल्द ही रिलीज किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News