Gadar 3 में अमीषा पटेल नहीं आएंगी नजर फिल्म के डायरेक्टर ने दिया गदर 3 की कास्ट पर अपडेट

Gadar 3 Cast Update: गदर 2 की सफलता के बाद फिल्म के डायरेक्टर ने गदर 3 में अमीषा पटेल के ना होने पर दिया अपडेट;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-12 17:06 IST

Gadar 3 Cast Update (Image Credit- Social Media)

Gadar 3 Update: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर जब रिलीज हुई थी। उस समय दर्शकों ने भारत और पाकिस्तान की अनोखी प्रेम कहानी को काफी ज्यादा पसंद किया था। गदर फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने लंबे समय के बाद तारा सिंह के बेटे की कहानी को गदर 2 में दर्शकों के सामने पेश किया था। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे की प्रेम कहानी को दर्शाया गया था। जिसमें सनी देओल ने पिता का और अमीषा पटेल ने माता का किरदार निभाया था। तो वहीं Gadar 3 बनने जा रही हैं, इसपर हर रोज अपडेट आता रहता है। अब जाकर फिल्म के डायरेक्टर ने गदर 3 में अमीषा पटेल के ना होने पर बयान दिया है।

क्या गदर 3 में अमीषा पटेल की जगह लेंगी ये एक्ट्रेस (Gadar 3 Cast Update)-

डायरेक्टर अनिल शर्मा अब गदर 3 (Gadar 3) की तैयारी कर रहे हैं। गदर 2 की सफलता के बाद काफी ज्यादा उत्साहित हैं। अमीषा पटेल कुछ इंटरव्यूज में कह चुकी हैं कि वह किसी भी कीमत पर सास का किरदार नहीं प्ले करेंगी। हालांकि अनिल शर्मा इस मामले में नेगेटिव नहीं सोचना चाहते हैं। उनका कहना है कि सकीना के बिना गदर नहीं हो सकती है। अमीषा फिल्म के रिलीज के समय भी कुछ मुद्दों पर अनिल शर्मा नाराजगी जता चुकी हैं। जब अनिल शर्मा ने कहा कि अमीषा मूडी हैं। वह कुछ भी कहें पर जब मिलेंगी।

तो गले ही लाएंगी। गदर डायरेक्टर ने कहा कि Gadar 3 की तैयारी में जुट गया हूँ। इस बीच उन्होंने विकी लीलावानी से गदर 3 और अमीषा पटेल पर बातचीत की है। अमीषा उनके खिलाफ काफी बयान दे चुकी हैं। इस पर वह बोले, मैं कीचड़ पर पत्थर नहीं फेकता, मेरे लिए वह आज भी पारिवारिक हैं। जब अमीषा नई थी, छह महीने रोज घर आती थी। 5-6 घंटे बैठती थी सीखती थी। कैसे सकीना बनाना है और वह बनी। वह बड़े घर की

बेटी हैं। बड़े घर के बच्चे थोड़े मूडी होते हैं, मुझे यकीन हैं कि जब सामने बैठेंगी तो गले ही मिलेंगी। अमीषा पटेल चाहती थी कि वह विलन को मारें, सनी के साथ पाकिस्तान जाना चाहती थी। अनिल शर्मा ने कहा कि ये पॉसिबल नहीं था तो उन्होंने मना कर दिया। अनिल शर्मा बोले कि ये पॉसिबल नहीं था तो मना कर दिया। हर एक्टर चाहता है कि रोल बढ़ जाए।

अनिल ने कहा कि पाकिस्तान कोई टूरिस्ट प्लेस नही है जो हर कोई वहाँ जाए। सनी देओला का बेटा फंसा है तो बीवी को लेकर क्यों जाएंगे। तारा सिंह पागल है जो बीवी को लेकर जाएगा। अब फिल्म रिलीज हो गई। सुपरिहट हो गई, इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। अनिल से पूछा गया कि अमीषा सास नहीं बनना चाहती हैं। अगर वह राजी न हुईं तो उनकी जगह गदर 3 में कौन होगा। अनिल शर्मा ने जवाब दिया कि सकीना के बिना गदर 3 नहीं है। वो नहीं सोचना चाहते हैं कि सकीना के बिना गदर 3 बनेगी।

Tags:    

Similar News