'बिग बॉस' का कैप्टन बनने के लिए कंटेस्टेंट ने पैंट में ही कर दी गंदी हरकत
मुंबई: 'बिग बॉस' सीजन 11 के कंटेस्टेंट पुनीष शर्मा ने सबके सामने पैंट में ही टॉयलेट कर दी है। यह पहली बार नहीं हुआ, इससे पहले भी शो में एक्स कंटेस्टेंट्स प्रियंका जग्गा, प्रिया मलिक और स्वामी ओम सहित कई लोग सबके सामने टॉयलेट कर चुके हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में जल्द कंटेस्टेंट्स के बीच नए कैप्टन के लिए टास्क होने वाला है। इस टास्क में घरवालों की तरफ से कैप्टनसी के लिए नॉमिनेट हुए तीनों बेनाफशा सूनावाला, हितेन तेजवानी और पुनीष शर्मा ने पार्टिसिपेट किया।
यह भी पढ़ें...इस टेनिस खिलाड़ी के सामने एक्ट्रेसेस भी है फेल, खूबसूरती में नहीं है ये किसी से कम
टास्क में तीनों साइकिल पर बैठकर लगातार पानी पिया। का विनर बन जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो बेनाफशा और हितेन ज्यादा देर तक टॉयलेट कंट्रोल नहीं कर पाएं और उन्होंने टास्क छोड़ दिया। वहीं पुनीष टास्क छोड़ने की बजाय साइकिल पर सबके सामने ही टॉयलेट कर इसे कम्पलीट किया और नए कैप्टन बने।
य़ह भी पढ़ें...पापा शाहरुख की बर्थडे पार्टी में ऐसे हुई सुहाना खान स्पॉट, देखे PICS
पुनीष ने 'बिग बॉस-11' में बतौर कॉमनर एंट्री ली है। इस शो में आने के पहले वे रियलिटी शो 'सरकार की दुनिया' जीत चुके हैं इसके लिए उन्हें 1 करोड़ विनिंग अमाउंट मिली थी।