Bigg Boss 18 Top 2: बिग बॉस के टॉप 2 में इन दो खिलाड़ियों ने बनाई अपनी जगह, फिनाले डेट के साथ रिवील हुआ नाम

Bigg Boss 18 Top 2: बिग बॉस के टॉप 2 खिलाड़ियों के नाम से भी पर्दा उठ गया है, आइए बताते हैं कि बिग बॉस के टॉप 2 खिलाड़ी कौन से होंगे।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-15 08:16 IST

Bigg Boss 18 Top 2 Contestants

Bigg Boss 18 Top 2 Contestants: कलर्स टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है, पूरे देश भर में बिग बॉस की चर्चा हो रही है, वहीं अभी से ही दर्शक अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने में जुट चुके हैं, सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि कई सितारे भी अपने चहीते खिलाड़ियों की सपोर्ट में उतर आए हैं। वहीं अब इसी बीच बिग बॉस के टॉप 2 खिलाड़ियों के नाम से भी पर्दा उठ गया है, आइए बताते हैं कि बिग बॉस के टॉप 2 खिलाड़ी कौन से होंगे।

बिग बॉस 18 टॉप 2 खिलाड़ी (Bigg Boss 18 Top 2)

बिग बॉस 18 समय के साथ और अधिक इंट्रेस्टिंग हो चला है, शुरुआत में बिग बॉस की TRP अच्छी नहीं आ रही थी, लेकिन अब कुछ हफ्तों से बिग बॉस की TRP बढ़ गई है। वहीं अब बिग बॉस के टॉप 2 खिलाड़ी के नाम भी सामने आ गए हैं, वैसे तो घर में कई मजबूत दावेदार हैं, लेकिन जिसके गेम को दर्शक सबसे अधिक पसंद कर रहें हैं वो हैं विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा। जी हां! विवियन डिसेना और करणवीर मेहरा इन्हीं दो खिलाड़ियों के टॉप 2 में पहुंचने के ज्यादा चांसेज हैं। हालांकि अविनाश मिश्रा के गेम को भी खूब पसंद किया जा रहा है, ऐसे में हो सकता है कि अविनाश मिश्रा भी टॉप 2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं।


टॉप 5 में शामिल होंगे ये कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 18 Top 5)

वहीं टॉप 5 की बात करें तो टॉप 5 खिलाड़ी भी कहीं ना कहीं दर्शकों की नजरों में आ चुके हैं। जी हां! विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, रजत दलाल और चाहत पांडे। जहां तक है यही खिलाड़ी टॉप 5 में अपनी जगह बना सकते हैं, वहीं दिग्विजय सिंह राठी भी मजबूत खिलाड़ी हैं, यदि दर्शकों का प्यार मिला तो वे भी टॉप 5 की लिस्ट में आ ही जाएंगे।

कब होगा ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale)

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की डेट रिवील हो चुकी है, बीते कुछ दिनों पहले ही खबरें आईं थीं कि बिग बॉस 18 को एक्सटेंशन मिल गया है, ऐसे में फिनाले जनवरी के आखिरी हफ्ते में होगा, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार 19 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होगा। फिलहाल मेकर्स द्वारा ऑफिशियल बयान अभी सामने नहीं आया है।

Tags:    

Similar News