Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शिवानी का खुलेगा राज, अभीरा उठाएगी दादी सा की करतूतों से पर्दा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को और अधिक ड्रामा देखने को मिलने वाला है|;
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: राजन शाही का मोस्ट चर्चित शो ये रिश्ता क्या कहलाता है खूब सुर्खियां बटोरता है, इन दिनों शो में की कहानी ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है कि दर्शकों की शो देखने में बहुत मजा आ रहा है, शिवानी और RK की एंट्री, व अरमान और अभीरा की लड़ाई से शो में काफी ज्यादा हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, इधर चारु और अभीर का लव एंगेल भी दर्शकों को खुद से बांधे रखा है। वहीं अब आने वाले एपिसोड में दर्शकों को और अधिक ड्रामा देखने को मिलने वाला है, आइए फिर बताते हैं।
शिवानी का खुलेगा राज (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Episode)
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में मेकर्स एक जबरदस्त तूफान लेकर आने वाले हैं, जी हां! शिवानी का राज अभीरा के सामने आने वाला है। अभीरा RK की मां शिवानी से मिल चुकी है, उसे पता चल चुका है कि RK की मां की तबियत ठीक नहीं रहती, वहीं RK की मां शिवानी अपने पति और बेटे की तस्वीर लेकर रोती रहती है। इन सब ट्विस्ट के बीच ये रिश्ता क्या कहलाता है शो का नया प्रोमो सामने आ चुका है जो बहुत ही धमाकेदार है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल के प्रोमो की शुरुआत दादी सा से होती है, दादी सा एक शख्स को पैसे देते नजर आती हैं और कहतीं हैं कि शिवानी का राज अरमान के सामने कभी भी बाहर नहीं आना चाहिए, लेकिन अभीरा देख लेती है कि दादी सा उस शख्स को पैसे दे रहीं हैं, अभीरा अब शिवानी का सच पता करने में जुट जाती है, और बहुत ही जल्द उसे पता चल जाएगा कि शिवानी अरमान की रियल मां है। अभीरा के सामने यह सच जैसे ही सामने आएगा, वह हैरान रह जाएगी। वहीं दूसरी ओर शिवानी हॉस्पिटल से भाग जाएगी, और भागते भागते वह अरमान की गाड़ी से टकरा जाएगी, जिसके बाद अरमान और शिवानी की मुलाकात होगी। अब देखना होगा कि शिवानी से जुड़ा ट्विस्ट कैसे बाहर आता है और अभीरा पूरे पोद्दार परिवार के सामने सच कैसे बाहर लेकर आती है।