Sikandar Movie: मार्च से शुरू होगा सिकंदर का प्रमोशन, रश्मिका की वजह से हो सकती है देरी
Sikandar Movie Update: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर अभी से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बन चुका है|;
Sikandar Movie Update: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर को लेकर अभी से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बन चुका है, अब दर्शकों को इंतजार है तो बस सिकंदर मूवी की पहली झलक का। वैसे बता दें कि सिकंदर की एक छोटी सी झलक कुछ दिन पहले सामने आई है, जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब फिर सिकंदर मूवी से जुड़ा नया अपडेट मिल चुका है, जी हां! यह जानकारी सामने आ गई है कि सिकंदर मूवी का प्रमोशन कब से शुरू होगा।
सिकंदर मूवी के एक गाने की शूटिंग होना बाकी (Sikandar Movie Shooting Latest Update)
जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि सिकंदर मूवी की शूटिंग इस वक्त की जा रही है, शूटिंग के सेट से तस्वीरें भी लीक हो रहीं हैं, जिसमें सलमान खान को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा गया था, वहीं अब सिकंदर मूवी से जुड़ी एक अहम जानकारी हाथ लगी है। दरअसल रश्मिका मंदाना के पैर में चोट लगने की वजह से सिकंदर के एक गाने की शूटिंग करना अभी बचा हुआ है, ऐसे में चोट की वजह से गाने की शूटिंग में देरी हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रश्मिका मंदाना अब सिकंदर के बचे हुए गाने की शूटिंग तब करेंगी जब उनका पैर ठीक हो जाएगा, हालांकि उनकी लेग इंजरी कब तक ठीक होगी, इसके बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है, कहा तो यही जा रहा है कि फरवरी महीने के अंत तक सिकंदर मूवी की शूटिंग पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद टीम मार्च महीने से फिल्म के प्रमोशन में जुट जाएगी। वहीं यदि रश्मिका की लेग इंजरी की रिकवरी में टाइम लगता है तो शूटिंग और आगे तक भी बढ़ सकती है।
कब रिलीज हो रही सिकंदर (Sikandar Movie Release Date)
रश्मिका मंदाना और सलमान खान की फिल्म सिकंदर में प्रतीक बब्बर, सत्यराज, काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी अहम किरदारों में हैं। एआर मुरुगादॉस ने फिल्म की कहानी लिखी है, उन्होंने ही फिल्म को निर्देशित भी किया है। ये फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।