Bigg Boss Season 15: बिगबॉस में एंटरटेनमेंट का पारा हाई, ईशान सहगल ने मौका देख मायशा अय्यर को किया प्रपोज

बिग बॉस सीजन 15 आगाज के बाद बिग बॉस की पूरी हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है कि दो कंटेस्टेंट ईशान और मायशा के बीच दो हफ्तों में ही प्यार उमड़ पड़ा है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर ये दोनों ही चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Written By :  Anushi Gupta
Published By :  Shweta
Update:2021-10-18 19:18 IST

ईशान सहगल और मायशा अय्यर (डिजाइन फोटोः सोशल मीडिया)

Big Boss 15: बिग बॉस सीजन 15 (Big Boss 15) में एक बार एक्‍टशन ड्रामा के बीच रोमांस का तड़का लग चुका है। बिग बॉस के घर में ईशान सहगल और मायशा अय्यर (Ishaan Sehgal  Miesha Iyer) के बीच नजदीकियां बढ़ गई हैं। बिग बॉस सीजन 15 आगाज़ के बाद बिग बॉस की पूरी हिस्ट्री में ऐसा पहली बार हुआ है कि दो कंटेस्टेंट ईशान और मायशा (Ishaan Sehgal propose Miesha Iyer) के बीच दो हफ्तों में ही प्यार उमड़ पड़ा है जिसे लेकर सोशल मीडिया पर ये दोनों ही चर्चा का विषय बने हुए हैं।

हालांकि ऐसा कई बार देखने को मिला है कि बिगबॉस के हर सीजन में कोई न कोई किसी रिश्ते में बंध ही जाता है। पिछले सीज़नों की अगर हम बात करे तो प्रिंस नरूला, पारस छाबरा, शमिता शेट्टी, सेहनाज़ गिल और कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने बिगबॉस के घर में एक नया रिश्ता बनाया है।

आपको बता दे की वीकेंड के वॉर में एक रेडियो शो के दौरान ईशान के लिए शमिता शेट्टी ने एक गाना डेडिकेट किया जिसे लेकर वो इतने भावुक हो गए की उन्होंने मायशा अय्यर को सीधा प्रपोज़ ही कर डाला। उनके इस प्रपोसल की बात को लेकर बिगबॉस 15 के होस्ट सलमान खान ने उनका मजाक बनाते हुए उन्हें अब मायशा से सतर्क रहने के लिए कहा। मायशा और ईशान सहगल के बीच शुरूआत से ही अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही थी जो अब उनके प्‍यार में बदल गई है। शो में वो दोनों एक दूसरे की पसंद के बारे में भी बात करते नजर आए।

निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें। हमें फॉलो करे और पाएं हर अपडेट। 

Tags:    

Similar News