Mukesh Ambani और उनकी बहू Radhika Merchant की ये फोटो देख भड़के लोग कहा मिर्जापुर वाले ससुर जी

Mukesh Ambani Radhika Merchant News:अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट के प्री-वेडिंग को एक साल हो गए हैं इस अवसर पर ससुर के साथ राधिका अंबानी की फोटो हो रही है वायरल;

Update:2025-03-04 09:22 IST
Mukesh Ambani Viral Photo With Daughter In Law Radhika Merchant (Image Credit-Social Media)
  • whatsapp icon

Anant Ambani Radhika Merchant Anniversary: भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे और बहू की प्री-वेडिंग को एक साल पूरे हो गए हैं। जोकि जामनगर में सेलिब्रेट की गई थी। इस अवसर पर जामनगर में पूरा बॉलीवुड और देश-दुनिया से मेहमान एकत्रित हुए थे। जहाँ पर Anant Amabni और Radhika Merchant ने सबके मौजूदगी में भव्य तरीके से अपना प्री-वेंडिग सेलिब्रेट किया था। इस जश्न में पूरा अंबानी परिवार डूब गया था। मुकेश अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी की शादी किसी त्यौहार की तरह सेलिब्रेट की भारत से लेकर विदेशों तक में शादी के पहले और बाद के फंक्शन हुए। तो वहीं आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेंडिग के एक साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर Mukesh Ambani और उनकी छोटी बहू Radhika Merchant की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसकी वजह से मुकेश अंबानी ट्रोल हो रहे हैं। 

मुकेश अंबानी की बहू राधिका मर्चेट के साथ फोटो देख नेटिजन्स ने किया ट्रोल (Mukesh Ambani Radhika Merchant Viral Photo)-

मुकेश अंबानी अक्सर अपनी बहू राधिका मर्चेंट के साथ कभी किसी वीडियो की वजह से तो कभी किसी फोटो की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होते रहते हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेट की शादी के बाद जब मुकेश अंबानी बेटे और बहू के साथ लालबाग के राजा दर्शन करने पहुँचे थे। तो भी उस समय दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। जिसकी वजह से Mukesh Ambani को काफी ट्रोल किया गया था। 

 



तो वहीं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे Anant Ambani और Radhika Merchant की प्री-वेडिंग का सेलिब्रेशन1 से 3 मार्च 2024 तक जामनगर में किया गया था। उनके प्री-वेंडिग के एक साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर Mukesh Ambani और Radhika Merchant की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसे देखने के बाद नेटिजन्स मुकेश अंबानी की तुलना मिर्जापुर वाले ससुर जी से करने लगे हैं। ये पहली बार नहीं हुआ है, जब मुकेश अंबानी ट्रोल हुए हैं। इससे पहले भी मुकेश अंबानी ट्रोल हो चुके हैं।


तो वहीं कुछ यूजर्स ने मुकेश अंबानी और राधिका मर्चेट की जोड़ी को बेटी और बाप की जोड़ी बताई और इनकी तारीफ भी की 

Tags:    

Similar News