Kajal Raghwani Shaadi: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी ने गुपचुप रचाई शादी, वीडियो देख हैरान हुए फैंस

Kajal Raghwani Ki Shaadi: काजल राघवानी को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है, उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस उनसे सवाल करने लगे हैं कि काजल राघवानी की शादी हो गई है क्या।;

Update:2025-03-04 11:09 IST

Kajal Raghwani Ki Shaadi

Kajal Raghwani Ki Shaadi: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, वह अपनी बेहतरीन अदाकारी की छाप भोजपुरी दर्शकों के बीच छोड़ चुकीं हैं, काजल राघवानी अपनी फिल्मों के साथ ही अपने धमाकेदार गानों के जरिए भी दर्शकों और अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं, वहीं इसी बीच काजल राघवानी को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है, जी हां! उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख फैंस उनसे सवाल करने लगे हैं कि काजल राघवानी की शादी हो गई है क्या।

काजल राघवानी की हो गई शादी (Kajal Raghwani Ki Shaadi)

भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जो उनके फैंस के बीच सुर्खियां बटोरने लगा है, जी हां! वीडियो देख फैंस कमेंट करने लगे हैं कि काजल राघवानी ने शादी कर ली है, कुछ फैंस तो उन्हें बधाईयां देने लगे हैं। अब ऐसे सवाल क्यों उठ रहें हैं तो इसके बारे में आपको बताएं तो दरअसल काजल राघवानी सिंदूर लगाए नजर आ रहीं हैं, वह शूटिंग के सेट पर भी नहीं हैं, ऐसे में उनके मांग में सिंदूर देख उनकी शादी की चर्चा होने लग गई है।


काजल राघवानी ने थोड़ी देर पहले ही सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियोज साझा किए हैं, इन सभी तस्वीरों में काजल राघवानी का अलग-अलग रूप देखने को मिल रहा है, लेकिन सबमें कॉमन सिर्फ एक बात है, और वो यह है कि काजल राघवानी की मांग में सिंदूर लगा नजर आ रहा है। जी हां! काजल राघवानी की ये तस्वीरें कार के अंदर की हैं, जिसमें वे पोज पर पोज मार रहीं हैं, उन्होंने व्हाइट कलर का बेहद ही हॉट टॉप और डेनिम कैरी किया हुआ है, साथ ही उनके मांग में सिंदूर भी लगा है। इसे देख ही फैंस और यूजर्स कमेंट कर रहें हैं कि काजल राघवानी ने गुपचुप शादी कर ली है।

Full View

यहां देखें फैंस के कमेंट्स (Kajal Raghwani Viral Video)

काजल राघवानी की मांग में सिंदूर देख फैंस हैरत में हैं कि काजल राघवानी ने शादी कब की। एक फैन ने लिखा, "आपकी शादी हो गई है क्या।" दूसरे ने लिखा, "आपकी शादी कब हुई।" तीसरे ने लिखा, "आपकी शादी किससे हुई है।" इसी तरह फैंस काजल राघवानी से सवाल पे सवाल कर रहें हैं। हालांकि अब इस सच का खुलासा तो काजल राघवानी ही कर सकती हैं कि उन्होंने अपनी मांग में सिंदूर क्यों लगाया है, क्या सच में उनकी शादी हो गई है।

Tags:    

Similar News