Bigg Boss 16 Day 17 Promo: गौतम सिंह विग और सौंदर्या शर्मा के लिए सुंबुल तौकीर खान बनी मैचमेकर
Bigg Boss 16 Day 17 Promo: बिग बॉस 16 के घर में सुंबुल तौकीर और अब्दु रोज़िक को गौतम सिंह विग और सौंदर्या शर्मा के साथ मस्ती करते देखा गया जहां वो गौतम और सौंदर्या से उनकी पसंद पूछती हैं।
Bigg Boss 16 Day 17 Promo: आपको बता दें कि बिग बॉस 16 को मेगास्टार सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाता है। जहां यह शो स्क्रीन का हमेशा शुरू से सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो रहा है और प्रशंसकों को शो में पॉपुलर कंटेस्टेंट्स की रियल पर्सनेलिटी को देखने का आनंद मिलता है। वहीं हर सीजन से यह 16वां सीजन भी अलग नहीं है और झगड़े से लेकर दोस्ती तक दर्शक यह सब देख रहे हैं। मेकर्स हर दिन प्रोमो अपलोड करते हैं और फैंस को शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या देखने को मिलेगा इसकी एक झलक देते हैं। बता दें कि बिग बॉस 16 के आने वाले एपिसोड में और भी मजेदार, एंटरटेनमेंट, ड्रामा, लड़ाई-झगड़े, लव स्टोरीज और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।
बता दें कि कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बिग बॉस 16 का नया प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में, हम देखते हैं की सुंबुल तौकीर गौतम सिंह विग और सौंदर्या शर्मा के बीच की अंडरस्टैंडिंग और पसंद के बारे में पूछती हुई उनके मजे लेती हैं। वह गौतम और सौंदर्या से कहती है कि वे अपने इक्वेशन की चेक करने के लिए एक साथ अपने सवालों का जवाब दें। वह फिर "आपको क्या पसंद है - आइसक्रीम या मिल्कशेक, चाय या कॉफी, सिनेमाघरों में या घर पर फिल्में देखना पसंद है, कुत्ते या बिल्ली, लवबर्ड या तोते, काला रंग या सफेद रंग, सोना या प्लेटिनम" जैसे प्रश्न पूछती हैं। गौतम और सौंदर्या एक ही समय में एक जैसे जवाब देते हैं और सुंबुल और अब्दु रोज़िक उन्हें चिढ़ाते हुए दिखाई देते हैं। गौतम शरमाते हुए नजर आते हैं और फिर सुंबुल से पूछते है कि उसकी कंपेटिबिलिटी टेस्ट खत्म हो गया।
वहीं इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है, "कम्पैटिबिलिटी टेस्ट में मैच हुआ गौतम और सौंदर्य का इक्वेशन, कुछ अनोखा सा है इनका रिलेशन।देखिए #बिगबॉस16 सोम-शुक्र रात 10 बजे और शनि-सूर्य रात 9.30 बजे, सिर्फ #कलर्स पर। कभी भी ऑन @वूट।"
इसके अलावा अगर हम बिग बॉस 16 शो का पहला एलिमिनेशन देखा गया और पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीजिता डे शनिवार का शनिवार का वार स्पेशल एपिसोड में बेघर हो गई हैं। अब बिग बॉस के घर में बंद हैं टीना दत्ता, शालिन भनोट,गौतम सिंह विग, सुंबुल तौकीर, शिव ठाकरे, मान्या सिंह, सौंदर्या शर्मा, निमृत कौर अहलूवालिया, अब्दु रोज़िक, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकित गुप्ता, एमसी स्टेन, अर्चना गौतम, गोरी नागोरी और साजिद खान। बिग बॉस 16 शनिवार, 1 अक्टूबर को शुरू हुआ और हर सप्ताह के दिन रात 10 बजे और हर शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे टेलीकास्ट किया जाता है।