Kumar Vishwas: सोनाक्षी के बाद अब सैफ-करीना पर बरसे कुमार विश्वास, कहा-शोहरत-पैसा हमसे कमाओगे और बेटे का नाम बलात्कारी तैमूर रखोगे

Kumar Vishwas on Saif-Kareena: मुरादाबाद के कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और चर्चित अभिनेत्री करीना कपूर पर जमकर बरसे।

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2025-01-03 14:09 IST

Kumar Vishwas  Saif and Kareena  (photo: social media )

Kumar Vishwas on Saif-Kareena: प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ने बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर पर जमकर निशाना साधा है। सैफ और करीना ने अपने बेटे का नाम तैमूर रखा है और इसे लेकर कुमार विश्वास ने दोनों को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। बेटे का नाम तैमूर रखने का जिक्र करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि अब यह नहीं चलेगा कि लोकप्रियता हमसे लोगे, टिकट हम खरीदेंगे,पैसा हम देंगे, हीरो-हीरोइन हम बनाएंगे, लेकिन तुम्हारी तीसरी शादी से पैदा होने वाली औलाद का नाम किसी बाहरी आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे।

कुमार विश्वास के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारों का कहना है कि मुरादाबाद के तीर्थंकर जैन महावीर विश्वविद्यालय में 30 दिसंबर को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया था और इसी दौरान कुमार विश्वास ने यह बात कही। इससे पहले उन्होंने मेरठ के कवि सम्मेलन में सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर टिप्पणी की थी जिसकी मीडिया और सोशल मीडिया में खूब चर्चा हुई थी।

बच्चे का नाम रखने के लिए वह लफंगा ही मिला

मुरादाबाद के कवि सम्मेलन के दौरान कुमार विश्वास बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और चर्चित अभिनेत्री करीना कपूर पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अब इस तरह का मामला नहीं चलेगा। मायानगरी के लोगों को यह समझना होगा कि आखिरकार देश क्या चाहता है। पैसा और लोकप्रियता हमसे कमाओगे और अपनी औलाद का नाम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे। अब यह नहीं चलेगा।

कुमार विश्वास ने कहा कि इतने सारे नाम पड़े हैं। तुम कुछ भी रख लेते। रिजवान,उस्मान या यूनुस रख लेते। हुजूर के नाम पर कोई भी नाम रख लेते मगर तुम्हें एक ही नाम मिला। जिस बदतमीज और लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया। तुम्हें अपने प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए वह लफंगा ही मिला।

देश के लोग खलनायक तक नहीं बनने देंगे

कुमार विश्वास ने कहा कि यह नया भारत है। हिंदुस्तान अब जाग गया है। कान खोलकर सुन लो अब तुम अगर उसे हीरो बनाओगे तो हिंदुस्तान के लोग उसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे। कुमार विश्वास की ओर से की गई इस टिप्पणी का वीडियो सामने आया है।

जानकारों के मुताबिक कुमार विश्वास 30 दिसंबर को मुरादाबाद के तीर्थंकर जैन महावीर विश्वविद्यालय के कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

मेरठ में सोनाक्षी सिन्हा पर साधा था निशाना

इससे पहले कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव के दौरान सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल पर भी निशाना साधा था। हालांकि इस दौरान उन्होंने इन दोनों का नाम नहीं लिया था। मेरठ में कुमार विश्वास ने कहा था कि अपने बच्चों को नाम याद कराइए, सीताजी की बहनों के, भगवान राम के भाइयों के। साथ ही अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम ‘रामायण’ हो,लेकिन आपके घर की ‘श्रीलक्ष्मी’ कोई और उठाकर ले जाए।

विवाद के बाद कुमार विश्वास ने दी थी सफाई

कुमार विश्वास के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तीखी आपत्ति जताई थी। इसके बाद कुमार विश्वास ने सफाई भी दी थी। उन्होंने घरों का नाम गोकुल, साकेत, रामायण रखे जाने का हवाला देते हुए कहा था कि भारत की सांस्कृतिक चेतना के प्रति वितृष्णा पैदा करने का षड्यंत्र हुआ है, जिस पर बात करनी ही होगी। आप बहुत सॉफ्ट बनकर, प्यारे और गुडी-गुडी बनकर या हार्मोनी का चेहरा ओढ़कर पीछा नहीं छुड़ा सकते हैं। यह दुखद लेकिन वास्तविक सवाल है, जिसका सामना करना ही पड़ेगा।

Tags:    

Similar News