Bigg Boss 18 फेम Chahat Pandey की मां का बना मजाक, बनीं बिग बॉस के इतिहास की सबसे डेंजरस मां
Chahat Pandey Mother: Bigg Boss 18 फेम चाहत पांडे की मां का बुरी तरह मजाक उड़ाया जा रहा है।
Bigg Boss 18 Chahat Pandey Mother: बिग बॉस 18 जबरदस्त सुर्खियों में है, शो अपने अंतिम मोड़ पर है, जिसकी वजह से यह और अधिक चर्चाओं में है। इन दिनों बिग बॉस के घर में कुछ मेहमान आए हुए हैं, घर में आए हुए मेहमान कोई और नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स के घरवाले ही हैं, इस वजह से बिग बॉस के घर में खूब धमाल मच रहा है। सभी कंटेस्टेंट्स अपने फैमिली मेंबर से मिलकर इमोशनल हो गए। वहीं यदि देखा जाए कि सबसे अधिक सुर्खियां किस कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर ने बटोरी तो वह चाहत पांडे की मां हैं, चाहत पांडे की मां का बुरी तरह मजाक उड़ाया जा रहा है।
चाहत पांडे की मां का उड़ा मजाक (Chahat Pandey Mother)
बिग बॉस 18 फेम चाहत पांडे की मां बिग बॉस हाउस में आईं हुईं थीं, उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को धोकर रख दिया। जी हां! सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें चाहत पांडे की मां ऐसी बातें करते दिख रहीं हैं कि लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं, चाहत पांडे की मां ने तो यह भी कह दिया कि यदि ईशा सिंह को बिग बॉस सपोर्ट नहीं कर रहे होते तो वह कबकी बाहर चलीं गईं होती, क्योंकि दर्शक उन्हें सपोर्ट नहीं कर रहें हैं।
चाहत पांडे की मां ने अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और ईशा सिंह के साथ बिग बॉस हाउस में जैसा बर्ताव किया और उनके बारे में जो कुछ भी कहा, उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। चाहत पांडे की मां लाइमलाइट में आ चुकीं हैं, बहुत से लोग उनका मजाक उड़ाने में भी जुट चुके हैं, इतना ही नहीं, लोगों ने तो चाहत पांडे की मां को बिग बॉस के इतिहास की सबसे डेंजरस मां का भी टैग दे दिया है। इससे पहले अंकिता लोखंड की सास को ये टैग दिया गया था, लेकिन अब चाहत पांडे की मां इस लिस्ट में सबसे ऊपर आ चुकीं हैं।
यूजर्स कर रहें भद्दे कमेंट्स (Chahat Pandey Mother Trolling)
चाहत पांडे की मां के बारे में यूजर्स बहुत ही भद्दे कमेंट कर रहें हैं, साथ ही चाहत को भी अपने लपेटे में ले चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, "बेवकूफ औरत, जैसी मां वैसी बेटी।" दूसरे ने लिखा, "जाहिल औरत।" तीसरे ने लिखा, "गंवार औरत है ये।" वहीं बहुत से दर्शकों को चाहत की मॉम का ये अंदाज पसंद आया, वे अविनाश की क्लास लगाने के लिए उनकी तारीफ भी कर रहें हैं।