Bigg Boss 16: कैप्टेंसी टास्क में हुई जबरदस्त लड़ाई, अर्चना और बाकि घरवालों ने की शालिन भनोट को घर से बाहर करने की मांग

Bigg Boss 16 Latest Episode: टास्क के दौरान अर्चना गौतम शालिन भनोट पर आक्रामक तरीके से धक्का देने का आरोप लगाती हैं। इसके बाद वो साजिद खान और अन्य लोगों के साथ शालिन के लिए सजा की मांग करती है।;

Update:2022-10-10 14:04 IST

Shalin Bhanot Hit Archana Gautam (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 अपने कंट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट्स और उनके बीच की भयंकर लड़ाइयों को लेकर काफी पॉपुलर है। और अब जब ये शो शुरू हो चुका है तो शो में कई सारी चीज़ें हो रहीं हैं। वहीँ शो में जल्द ही एक नया कैप्टेंसी टास्क होने वाला है। टास्क के दौरान अर्चना गौतम शालिन भनोट पर आक्रामक तरीके से धक्का देने का आरोप लगाती हैं। इसके बाद वो साजिद खान और अन्य लोगों के साथ शालिन के लिए सजा की मांग करती है।

जहाँ बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। और सभी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं साथ ही साथ इन सभी ने इस सीजन को दिलचस्प बना दिया है। इस सीज़न में बहुत सारे बदलाव हैं लेकिन कंटेस्टेंट्स खेल में आ रहे हर मोड़ और पूरी तरह से आनंद ले रहे हैं।

जहाँ शो का पहला सप्ताह खत्म होने को है वहीँ शो के अंदर दो गुट भी बन चुके है और हम स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि ये दोनों ही गुट एक दूसरे को बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं। वहीँ जब घर के अंदर कैप्टेंसी टास्क होता है तो झगड़े और तेज हो जाते हैं। और इस टास्क ले दौरान इस हफ्ते हम एक भयंकर लड़ाई को होते हुए देखेंगे। शो का एक प्रोमो जारी हो गया है और हम देखते हैं कि शिव ठाकरे और गौतम सिंह विग कप्तानी के दावेदार हैं। उन्हें अपने सिर पर बड़े कंटेनर रखने थे और बाकी लोग आकर कंटेनर में भारी सामान डालते रहेंगे ताकि कंटेस्टेंट अपना संतुलन खो बैठे।

समर्थक अपने पसंदीदा को बचाएंगे जबकि अन्य भारी वस्तुओं को जोड़ते रहेंगे। शालिन भनोट गौतम का समर्थन कर रहे थे और इसलिए शिव के कंटेनर में भारी वस्तुएं डालते रहे। इसके बाद शालिन कंटेनर में एक भारी ट्रॉली बैग रखने की कोशिश करते है और अर्चना गौतम उसे रोकने की कोशिश करती है।

जैसे ही अर्चना उन्हें रोकने की कोशिश करती है, शालिन उन्हें आक्रामक तरीके से दूर धकेल देते है। अर्चना आहत हो जाती है और बिग बॉस से शिकायत करती है।

वो बिग बॉस से शालिन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहती है। साजिद खान और अन्य प्रतियोगी भी अर्चना का समर्थन करते हैं और बिग बॉस से शालिन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहते हैं।

Tags:    

Similar News