Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही के साथ डिनर डेट पर जाएगा अरमान, अभीरा की नई मुश्किलें

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सुर्खियों में बना हुआ है|;

Update:2025-04-12 15:52 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming: राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है सुर्खियों में बना हुआ है, जी हां! एक के बाद एक धमाकेदार ट्विस्ट आ रहें हैं, मेकर्स शो में ट्विस्ट लाना बंद ही नहीं कर रहें हैं और शायद यही वजह है, जिस वजह से शो की टीआरपी भी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। अभी हाल ही में शो में बड़ा धमाका हुआ, रोहित और शिवानी की मौत का ट्रैक चला और अब एक बार फिर ऐसा ट्विस्ट आएगा, जिससे कहानी और अधिक इंट्रेस्टिंग होने वाली है, आइए जानते है।

रूही और अरमान की डिनर डेट (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode) 

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में रोहित की मौत हो जाने की वजह से रूही बुरी तरह टूट गई है, वह रोहित को भूल नहीं पा रही है, इस वजह से अब अभीरा और अरमान को भी पोद्दार हाउस में वापस लौटना पड़ गया है। वहीं अब कहानी में असली ट्विस्ट शुरू होगा। जी हां! ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक विद्या अरमान से रूही को डिनर पर ले जाने की बात कहेगी, अरमान विद्या की बात को इनकार नहीं कर पाएगा और वह रूही ने साथ डिनर पर जाएगा।


अरमान जब रूही के साथ डिनर पर जायेगा तो अभीरा को थोड़ा बुरा भी लगेगी, लेकिन अब खुद को समझा लेगी, वहीं डिनर डेट पर ही रूही बेहोश हो जाएगी, जिसके बाद अरमान उसे अपनी गोदी में उठाकर ले जाएगा। कुल मिलाकर आने वाले एपिसोड में दर्शकों को काफी कुछ हंगामा देखने को मिलेगा।

अभीरा की बढ़ेंगी मुश्किलें (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo)

सुनने में आ रहा है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में चार महीनों का लीप फिर से आने वाला है, लीप के बाद रूही के किरदार को नेगेटिव में दिखाया जाएगा। जी हां! रूही बदल जायेगी और वह अरमान के करीब जाने की कोशिश करेगी, जिसकी वजह से अभीरा की मुश्किलें बढ़ जाएंगी, वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पाएगी। कहा तो यह भी जा रहा है कि रूही अभीरा के सामने एक ऐसी शर्त रखेगी, जिसकी वजह से सभी घरवालों के होश उड़ जाएंगे।

Tags:    

Similar News