Sonu Kakkar के पास है कितनी संपत्ति, जिन्होंने Neha व Tony Kakkar से तोड़ा रिश्ता, जानिए कौन है सबसे अमीर
Sonu Kakkar Net Worth: चलिए जानते हैं कि अपने भाई बहन से रिश्ता खत्म करने वालीं सोनू कक्कड़ कितनी अमीर हैं।;
Sonu Kakkar Net Worth
Sonu Kakkar Net Worth: बॉलीवुड सिंगर सोनू कक्कड़ और उनका परिवार सुर्खियों में आ चुका है, जी हां! दरअसल सोनू कक्कड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख हर कोई हैरान है। सोनू कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए अनाउंस किया था उन्होंने अपने भाई टोनी कक्कड़ और बहन नेहा कक्कड़ से रिश्ता तोड़ दिया है, अब वे उन्हें अपना भाई बहन नहीं मानती। यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर हल्ला मच गई है। चलिए जानते हैं कि अपने भाई बहन से रिश्ता खत्म करने वालीं सोनू कक्कड़ कितनी अमीर हैं।
सोनू कक्कड़ के पास है कितनी संपत्ति (Sonu Kakkar Net Worth)
सोनू कक्कड़ बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट गाने दे चुकीं हैं, जी हां! इस लिस्ट में "लंदन ठुमकदा", "ये कसूर" जैसे कई गाने हैं। बता दें कि सोनू कक्कड़ ने साल 2003 में फिल्म 'दम' के गाने "बाबूजी ज़रा धीर चलो" से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज के समय में सोनू कक्कड़ करोड़ों की मालकिन हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोनू कक्कड़ के पास 65 करोड़ रुपए की संपत्ति है। वे गाने के अलावा एडवर्टाइजमेंट और रियलिटी शोज के जरिए भी अच्छा खासा पैसा कमाती हैं।
नेहा कक्कड़ व टोनी कक्कड़ नेटवर्थ (Neha Kakkar Net Worth)
नेहा कक्कड़ का नाम बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स में लिया जाता है, उन्होंने एक से एक हिट गाने दिए हैं, उनके गाने सुन फैंस झूम उठते हैं। नेहा कक्कड़ की कुल संपत्ति के बारे में बताएं तो वे लगभग 104 करोड़ रुपए की मालकिन हैं, वह एक महीने में करीब 2 करोड़ रुपये कमाती हैं, साथ ही एक गाने के लिए 10-20 लाख रुपये चार्ज करतीं हैं, जबकि एक कॉन्सर्ट के लिए 25-30 लाख रुपये तक फीस लेती है। नेहा म्यूजिक वीडियो, शोज़ और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं।
टोनी कक्कड़ नेटवर्थ (Tony Kakkar Net Worth)
नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ भी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुके हैं। हालांकि टोनी कक्कड़ अपने गानों की वजह से बुरी तरह ट्रोल होते हैं। टोनी कक्कड़ के धीमे-धीमे और कोका कोला तू जैसे गाने यंगस्टर्स खूब पसंद करते हैं। सिंगर टोनी कक्कड़ के पास 148 करोड़ रुपए की संपत्ति है, वो एक महीने में 1 करोड़ की कमाई करते हैं, उनकी सालाना आय 12 करोड़ रुपए है। वहीं टोनी कक्कड़ की कार कलेक्शन भी गजब की है।