Bigg Boss 18 फेम Chahat Pandey का ये वीडियो देख हो जाएंगे दंग, संस्कारी बनने का करती हैं दिखावा

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Video: बिग बॉस 18 की चाहत पांडे का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल नेटिजन्स ने कहा ये हैं संस्कारी बेटी;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-01-05 07:45 IST

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Dance Video Viral (Image Credit- Social Media)

Bigg Boss 18 Chahat Pandey Video: चाहत पांडे जोकि एक प्रसिद्ध टीवी स्टार हैं लेकिन रजत पांडे की पॉपुलर्टी उस दिन से और भी ज्यादा बढ़ गई। जब चाहत पांडे भारत के सबसे बड़े रियलटी शो Bigg Boss 18 का हिस्सा बनी हैं। चाहत पांडे बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के मंच पर जब आई तब ही उन्होंने कहा था कि वो काफी संस्कारी लड़की है और अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करती हैं। तो वहीं चाहत पांडे को अक्सर Bigg Boss 18 के घर के अंदर इंडियन ड्रेस में ही देखा गया है। उन्होंने कभी भी वेस्टन ड्रेस जल्दी कैरी नहीं किया है। हालहि में Bigg Boss 18 फैमिली वीक में चाहत पांडे की माँ ने आकर बताया कि उनकी बेटी बहुत-ही संस्कारी हैं। वो जहाँ पर जिससे कहेंगी वो उससे शादी करेंगी। तो वहीं अब सोशल मीडिया पर Chahat Pandey का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद वो ट्रोल हो रही हैं। 

चाहत पांडे का डांस करते हुए पुराना वीडियो वायरल हो रहा है (Bigg Boss 18 Chahat Pandey Dance Video Viral)-

चाहत पांडे फैमिली वीके के बाद से और भी ज्यादा ट्रोलर्स के नजरों में आ गई हैं। क्योंकि Bigg Boss 18 फैमिली वीक के समय उनकी माँ जब घर के अंदर गई थी। तब उन्होंने अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और ईशा सिंह पर कमेंट किया। तो वहीं ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा के रिश्ते को लेकर विवादित टिप्पणी भी कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद चाहत पांडे की माँ और चाहत पांडे को नेटिजन्स ट्रोल कर रहे हैं। 

Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar पर चाहत पांडे की माँ द्वारा किए गए टिप्पणी पर सलमान खान ने भी उनकी क्लास लगाई है। और कहा है कि जब आपका बाहर बॉयफ्रेंड है तो आपकी माँ ने ऐसा क्यों कहा है। जिसका एक क्लिप सलमान खान ने दिखाया भी है और अविनाश ने भी सलमान की बातों से एग्री किया है। लेकिन चाहत ने इन बातों को नाकार दिया है। इन सबके बीच चाहत पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें चाहत पांडे वेस्टन ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं। और वो डांस कर रही हैं। चाहत पांडे का ये वीडियो वायरल होने के बाद नेटिजन्स उनकी माँ द्वारा किए गए कमेंट पर चाहत पांडे को ट्रोल कर रहे हैं। जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं। 


Tags:    

Similar News