Naagin 7 Cast: मिल गई एकता कपूर को उनकी नई नागिन, ये एक्ट्रेस नजर आएगी नागिन 7 में
Naagin 7 Actress: एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस बनेगी नागिन, इसपर से पर्दा उठ चुका है, चलिए जानते हैं;
Naagin 7 Cast Update (Image Credit- Social Media)
Naagin 7 Update: एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन जो कि कई सालों से कलर्स टीवी पर राज कर रहा है। हर साल इसका नया सीजन एकता कपूर दर्शकों के लिए लेकर आती हैं। लेकिन नागिन के सातवें सीजन के लिए दर्शकों को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा है। नागिन 6 का अंतिम एपिसोड जहाँ 2023 में आया था। तो वहीं नागिन का साँतवा सीजन अभी तक टीवी पर नहीं आया है। लेकिन एकता कपूर ने हालहि में नागिन सीजन 7 के बारे में अनॉउंसमेंट की है। तो वहीं नागिन 6 कब आएगा इसका तो सभी को इंतजार है, इसके साथ ही साथ दर्शकों को ये भी इंतजार है कि नागिन 7 (Naagin 7) में कौन-सी एक्ट्रेस नागिन बनेगी। चलिए जानते हैं एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस नागिन बन सकती हैं।
नागिन सीजन 7 में कौन हैं (Naagin 7 Cast)-
एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 का दर्शकों को काफी से इंतजार है। इसके साथ ही साथ दर्शक ये भी जानना चाहते हैं कि एकता कपूर अपने टीवी सीरियल नागिन सीजन 7 में किस एक्ट्रेस को नागिन बनाएंगी। जब से एकता कपूर ने नागिन सीजन 7 (Naagin 7) के बारे में अनॉउंसमेंट किया है। उस समय से ही एकता कपूर के टीवी सीरियल नागिन 7 में नागिन के किरदार के लिए सोशल मीडिया पर कई सारे एक्ट्रेस का नाम सामने आ चुका है।
पहले जहाँ प्रियंका चाहर चौधरी का नाम लगातार एकता कपूर के न्यू नागिन के रूप में लिया जा रहा था। तो वहीं अब सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही हैं कि एकता कपूर ने नागिन 7 के लिए चाहत पांडे को कास्ट किया है। जो कि बिग बॉस 18 का हिस्सा बनी थी।
बता दे कि एकता कपूर ने नागिन सीजन 7 में किसे कास्ट किया है। अभी इसके बारे में उन्होंने ऑफिशियल जानकारी नहीं शेयर की है। इसलिए नागिन सीजन 7 में कौन-सी एक्ट्रेस नजर आएगी। इसके बारे में अभी बता पाना मुमकिन नहीं है।